Meerut News: फैक्ट्री में विस्फोट से 4 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान फिर हुआ धमाका...योगी ने जताया शोक

punjabkesari.in Tuesday, Oct 17, 2023 - 12:25 PM (IST)

मेरठ, Meerut News: मेरठ में मंगलवार को सुबह लोहिया नगर इलाके में एक मकान में विस्फोट होने से चार लोगों की मौत हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए आज यहां बताया कि विस्फोट में पांच लोग घायल हुए थे और इलाज के दौरान उनमें से चार लोगों की मौत हो गयी। उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव के निर्देश दिये हैं। मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया "घटना में पांच लोग घायल हो गए, जिनमें से चार ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यह सभी पुरुष हैं और वयस्‍क हैं। इनकी शिनाख्त के लिए अभी तक आसपास से कोई नहीं पहुंचा है। ऐसा लगता है कि यह लोग फैक्टरी में काम करने वाले मजदूर थे जिनकी विस्फोट में जान चली गई।'' 

ये भी पढ़ें... 'स्वामी प्रसाद को गोली मारने वाले को 25 करोड़ देंगे' अयोध्या में जगदगुरु परमहंसाचार्य का विवादित बयान


PunjabKesari
उन्होंने बताया कि मौके से साबुन बनाने की सामग्री और साबुन का स्टॉक मिला, जिससे ऐसा लगता है कि यहां साबुन बनाने या साबुन की पैकिंग आदि का काम होता था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि घटना थाना लोहिया नगर क्षेत्र की एक दो-मंजिला इमारत में हुई है। उन्होंने कहा कि इस इमारत में नीचे साबुन बनाने की फैक्ट्री थी, जिसमें आज सुबह धमाका हुआ और फिर मकान की छत गिर गई है। उनके अनुसार, इस हादसे में पांच लोग मलबे में दब गए थे, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया। 

ये भी पढ़ें... 22 साल पुराने मामले में आरोपित हैं पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी, बस्ती की MP-MLA कोर्ट में लाए जा सकते हैं आज
 

PunjabKesari
एसएसपी ने बताया कि घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। एसएसपी ने बताया कि मौके से साबुन बनाने का केमिकल बरामद हुआ है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच 'एक्‍स' पर एक संदेश में कहा ''उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद मेरठ में हुए हादसे में जनहानि पर गहरा शोक प्रकट व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।'' पोस्ट में यह कहा गया कि मुख्यमंत्री ने संबंधित जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने एवं घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनका समुचित उपचार कराने के निर्देश दिये हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static