एक्शन मोड पर मेरठ पुलिस, मुठभेड़ में 2 बदमाशों को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jul 25, 2019 - 02:12 PM (IST)

मेरठः उत्तर प्रदेश में मेरठ के नौचंदी क्षेत्र में घर में चोरी करने घुसे दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस निरीक्षक और एक बदमाश घायल हो गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शास्तीनगर निवासी अनिल के मकान में बुधवार देर रात चोरी के इरादे से दो बदमाश घुस गये। सूचना पर नौचंदी थाना प्रभारी निरीक्षक तपेश्वर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और चोरों को पकड़ने का प्रयास किया।

इस दौरान बदमाशों ने तमंचे से फायरिंग कर दी, जिसमें तपेश्वर घायल हो गया। पुलिस ने जवाबी कारर्वाई करते हुए गोली चलाई जिससे इमरान घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश और उसके साथी खुशहाल को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि बदमाशों के पास से तमंचा और कुछ कारतूस बरामद किए गये। घायल थाना प्रभारी और बदमाश को अस्पताल भेज दिया गया है। गिरफ्तार दोनों बदमाश लिसाड़ी गेट इलाके के रहने वाले हैं।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static