मेरठ की बेटी ने पेश की मिसाल, फर्स्ट अटेम्प्ट में बनी डिप्टी SP

punjabkesari.in Tuesday, Oct 12, 2021 - 03:36 PM (IST)

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक कारोबारी की बेटी ईशा गुप्ता ने बिहार पीसीएस में फर्स्ट अटेम्प्ट में 60वीं रैंक लाकर डिप्टी एसपी का पद हासिल कर समाज में एक मिसाल पेश की है। ईशा ने यूट्यूब, इंटरनेट की मदद और सेल्फ स्टडी के आधार पर अपने सपने को साकार किया है। वहीं, ईशा की इस सफलता पर पूरा परिवार खुशी मना रहा है। 
PunjabKesari
बता दें कि परीक्षितगढ़ के रहने वाले कारोबारी  जितेंद्र गुप्ता की बेटी ईशा गुप्ता ने दसवीं और बारहवीं की पढ़ाई सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल मेरठ से की थी। बारहवीं में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। जिसके बाद इंजीनियरिंग की पढ़ाई  ईशा ने दिल्ली के मिरंडा हाउस से की। इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद वह बिहार लोक सेवा आयोग की तैयारी शुरु कर दी। जिसके तुरंत बाद कोरोनाकाल शुरु हो गया, जिसकी वजह से कोचिंग बंद हो गई और ईशा अपने घर जाना पड़ा। कोचिंग बंद हो जाने के बाद ईशा ने पढ़ाई करने के लिए इंटरनेट का सहारा लिया और घर से ही तैयारी शुरु कर दी। इसके बाद फर्स्ट अटेम्प्ट में ही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर ली। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static