मुस्लिम ने कराई हिंदू लड़की की शादी, निभाईं पिता की रस्में, पेश की सौहार्द की मिसाल

punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 04:17 PM (IST)

बिजनौर : उत्तर प्रदेश के बिजनौर में इंसानियत और एकता की एक शानदार मिसाल देखने को मिली है। जिले के किरतपुर कस्बे के मोहल्ला काजियान निवासी मुस्लिम समाजसेवी सफदर नवाज खां ने अपने कर्मचारी गौतम कुमार की बेटी राखी की शादी में एक पिता का किरदार निभाया। इतना ही नहीं राखी की पूरी शादी भी उन्होंने ही करवाई है। 

मुस्लिम ने कराई हिंदू लड़की की शादी 
दरअसल, गौतम अपनी बड़ी बेटी की शादी को लेकर चिंतित थे। यह देख सफदर नवाज ने शादी का पूरा खर्च उठाने की जिम्मेदारी ली। लखीमपुर खीरी से आए दूल्हे शिवम की बारात का स्वागत मुस्लिम समाज ने बड़ी ही गर्म जोशी से किया। शादी पूरे हिंदू रीति-रिवाजों से कराई गई। पंडित सुभाष शर्मा ने वैदिक मंत्रों के साथ रस्में पूरी कराईं। 

हम उन्हें बड़े पापा कहते हैं - राखी 
लड़की के लिए किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ी गई। दहेज में उसे पूरा घरेलू सामान दिया गया। दुल्हन राखी ने कहा कि हम उन्हें बड़े पापा कहते हैं। आज उन्होंने सच में मेरी शादी कर एक पिता का फर्ज निभाया है। 

सफदर नवाज के गोदाम में दशकों से काम कर रहे गौतम कुमार 
बता दें कि गौतम कुमार कई दशकों से सफदर नवाज के गोदाम में काम कर रहे हैं। सफदर नवाज खां ने गौतम कुमार के परिवार को रहने के लिए अपने घर का हिस्सा तो दिया ही है। साथ ही गौतम कुमार के बच्चों की पढ़ाई, घर खर्च और मुश्किल समय में हमेशा साथ खड़े रहने का भी कर्तव्य निभाया है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static