मेरठ पेशाब कांड के पीड़ित युवक की संदिग्ध हालत में मौत, फूट-फूटकर रोई मां, बोली- ‘जिन लड़कों ने पिलाई थी यूरीन, उन्हीं ने मार डाला’

punjabkesari.in Wednesday, Nov 27, 2024 - 02:38 AM (IST)

Meerut News, (आदिल रहमान): एक साल पहले सुर्खियों में रहने वाली युवक के साथ पेशाब कांड की घटना एक बार फिर चर्चाओं में आ गई है। जहां 1 साल पूर्व कुछ युवकों ने मृतक युवक के साथ पेशाब कांड की वारदात को अंजाम दिया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस मामले में अब पीड़ित युवक के साथ पेशाब कांड की घटना को अंजाम देने वाले युवकों के द्वारा मौत के घाट उतार देने का आरोप लगा है। इस घटना के बाद हड़कंप मचा हुआ है और मृतक युवक के परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं। जहां मृतक युवक के परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने इस मामले में उन्हें न्याय नहीं दिया जिसके चलते उनके बेटे को आरोपी युवकों के द्वारा मौत की घाट उतार दिया गया है।
PunjabKesari
दरअसल, मेरठ के गंगानगर क्षेत्र के रहने वाले रितिक नाम के युवक का साल भर पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में देखा जा सकता था कि किस तरह रितिक को कुछ युवक घेरते हुए उसका उत्पीड़न कर रहे हैं। इतना ही नहीं रितिक को घेरने वाले युवक उसकी पिटाई करते हैं जिसके बाद रितिक के ऊपर पेशाब करने की वारदात को अंजाम देते हैं। परिजनों का आरोप है इस मामले में पुलिस ने सही ढंग से काम नहीं किया जिसके चलते सिर्फ एक ही युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया था और बाकी आरोपी खुले घूम रहे थे। परिजनों ने आरोप लगाया कि बीते 1 साल से उन्हें लगातार धमकियां मिल रही थी और आरोपी युवकों के द्वारा मृतक रितिक पर 2 बार हमला भी किया गया और बीती रात यही लोग रितिक को किसी व्यक्ति के द्वारा बुलाकर ले गए और रितिक को मौत के घाट उतार दिया गया।
PunjabKesari
रात डेढ़ बजे पिता को फोन आया, कहा- इमरजेंसी है आ जाओ, वहां मिली लाश
परिजनों ने बताया कि रात करीब 1:30 बजे मेरठ मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी से उन्हें फोन आया था और इस बात की जानकारी हुई थी कि उनका बेटा रितिक मेडिकल कॉलेज में भर्ती है जहां पहुंचने पर उन्हें पता लगा कि रितिक की मौत हो चुकी है। इस घटना के बाद हड़कंप मचा हुआ है जहां मृतक युवक के परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने इस मामले में सही तरीके से काम नहीं किया जिसके चलते मृतक रितिक के साथ पेशाब कांड की वारदात को अंजाम देने वाली युवक खुले आम घूम रहे थे और अब उन्हीं के द्वारा रितिक को मौत के घाट उतार दिया गया है। आरोप है कि पेशाब कांड की घटना को अंजाम देने वाले युवक एक होटल में कमरा लेकर रुके हुए थे और वहीं उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया, जिसके बाद मृतक युवक कि जब हालत बिगड़ी तो उसे लेकर वो मेरठ मेडिकल कॉलेज पहुंचे लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है।
PunjabKesari
इस मामले पर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि भावनपुर थाना क्षेत्र के अभिनंदन गेस्ट हाउस में रितिक अपने दोस्तों के साथ शराब पी रहा था जिसके चलते उसकी तबीयत रात में ही बिगड़ गई थी और मृतक के साथी उसे नजदीकी अस्पताल में ले गए थे लेकिन वहां उसकी तबीयत में सुधार न होने पर मृतक को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने रितिक को मृत घोषित कर दिया था। साथ ही पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मृतक के परिजनों के द्वारा आरोप लगाए गए हैं और इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर मामले की पूछताछ की जा रही है। साथ ही पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है। साथ ही 1 साल पूर्व हुई पेशाब कांड की घटना के मामले में भी पुलिस अधिकारी जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।
PunjabKesari
वहीं इस मामले पर राजनीति भी शुरू होती नजर आ रही है। जहां समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे और उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि अगर पुलिस सही तरीके से काम करती तो मृतक युवक की जान बच सकती थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static