कृषि मंत्री एवं किसान नेताओं के बीच मीटिंग जारी, किसान संगठन के 26 प्रतिनिधि बैठक में मौजूद

punjabkesari.in Tuesday, Dec 01, 2020 - 01:19 PM (IST)

लखनऊ: नये कृषि बिलों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों से आज बीकेयू के कार्यालय में मीटिंग की जा रही है। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह एवं भाजपा के कई नेता शामिल है। साथ ही किसानों के31 संगठनों में से करीब 26 प्रतिनिधि बैठक में मौजूद है अब देखना है कि इस मीटिंग क्या सरकार क्या फैसला लेती है। किसानों के देखते उग्र प्रदर्शन को देखते हुए। भारतीय जनता पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा के आवास पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई बड़े नेता मौजूद हैं।

बता दें कि केंद्र के कृषि बिलों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज छठा दिन है। किसानों के संगठनों दिल्ली बार्डर पर नये कृषि विल को लेकर धरना दें रहे है। किसानों ने कहा कि ये आंदोलन किसी एक प्रदेश का नहीं है, ये आंदोलन किसी एक किसान का नहीं है ये पूरे देश का किसानों का आंदोलन है। जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती है तब तक धरना जारी रहेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static