सदस्यगण तैयारी से आएं, जनता के मुद्दों पर सार्थक चर्चा हो...सभी का सहयोग जरूरी हैः सीएम योगी

punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2024 - 11:43 AM (IST)

UP Vidhanmandal session: उत्तर प्रदेश विधानमंडल शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने इस सत्र को एक महत्वपूर्ण और गौरवपूर्ण अवसर बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विकसित भारत' अभियान में उत्तर प्रदेश पूरी तरह से जुड़ा हुआ है और राज्य इस अभियान में अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश देश की तरक्की में सदैव महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है, चाहे वह आज़ादी की लड़ाई हो या फिर वर्तमान में देश की प्रगति में योगदान।

'प्रदेश में विकास निरंतर बढ़ रहा है'
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास निरंतर बढ़ रहा है। आज उत्तर प्रदेश में विकास, सुरक्षा, समृद्धि, आस्था और आधुनिकता का संगम दिखाई दे रहा है। इसका मार्ग विधानमंडल से ही शुरू होता है। उन्होंने यह बताया कि सत्र के दौरान सरकार सिर्फ विधायी कामकाज नहीं करेगी, बल्कि अनुपूरक बजट भी विधानमंडल के सामने प्रस्तुत किया जाएगा।

सभी का सहयोग जरूरी है: योगी
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सरकार सभी का सहयोग और समर्थन चाहती है। उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान सदस्यों के पास जनता और विकास से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने और सुझाव देने का अवसर है। उन्होंने सभी विधायकों, चाहे वे पक्ष के हों या विपक्ष के, से अपील की कि वे जनता और राज्य के विकास से जुड़े मुद्दों पर सार्थक और रचनात्मक चर्चा करें। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के बड़े लक्ष्य में सभी से सहयोग की उम्मीद करती है।

सदन में प्रभावी जवाब देने की तैयारी रखें मंत्री और विधायक
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोकभवन में विधानमंडल दल की बैठक हुई। इस बैठक में सत्र के दौरान विपक्षी हमलों से निपटने की रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक में दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मौजूद थे। सीएम ने सभी मंत्रियों और विधायकों को निर्देश दिया कि वे सदन में पूरी तैयारी के साथ जाएं और विपक्ष की ओर से उठाए गए हर मुद्दे का सही तथ्यों के साथ जवाब देने की तैयारी रखें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static