मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, यूपी में अगले 5 दिन तेज बारिश की संभावना

punjabkesari.in Wednesday, Aug 26, 2020 - 04:58 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अधिसंख्य इलाकों में अगले पांच दिन गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान इक्का दुक्का इलाकों में भारी बरसात भी हो सकती है। मौसम विभाग ने बुधवार को यह जानकारी देते हुये बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश का प्रभाव पश्चिम की अपेक्षा अधिक रहने के आसार है। इस दौरान 30 अगस्त को बारिश की तीव्रता में कमी आने का अनुमान है हालांकि 31 को पूरब से लेकर पश्चिम तक बादलों का डेरा आसमान में रहेगा। 

सूत्रों ने बताया कि इस दौरान महोबा, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, कौशांबी, भदोही, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, आजमगढ़, मऊ, देवरिया, गोरखपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने का अनुमान है। उन्होने बताया कि 28 अगस्त को समूचे पूर्वी उत्तर प्रदेश में व्यापक वर्षा की संभावना है। बारिश का यह सिलसिला अगले महीने की एक तारीख तक जारी रहने का अनुमान है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static