Milkipur By Election Results 2025: कौन होगा विजेता? आज आएगा नतीजा, सुबह 8 बजे से जारी है मतगणना

punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 09:43 AM (IST)

Milkipur By Election Results 2025: मिल्कीपुर उपचुनाव के नतीजे आज (8 फरवरी) घोषित होंगे। मतगणना सुबह 8 बजे से राजकीय इंटर कॉलेज के बरामदे में जारी है। इसके लिए कुल 14 मतगणना टेबल लगाए गए हैं, और 30 राउंड में पूरी मतगणना की जाएगी। इस काम के लिए 76 कर्मचारी तैनात किए गए हैं, जिनमें 19 पार्टियों के सदस्य शामिल हैं। इसके अलावा, चार रिजर्व पार्टियां, एक पर्यवेक्षक, एक माइक्रो पर्यवेक्षक, एक सहायक गणक और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी तैनात किए गए हैं।

दोपहर 3 बजे तक सामने आ जाएंगे परिणाम 
मिली जानकारी के मुताबिक, मतगणना की पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। राजकीय इंटर कॉलेज में रखी गई ईवीएम की सुरक्षा के लिए सपा कार्यकर्ता 5 फरवरी से ही स्ट्रांग रूम के पास तैनात हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि दोपहर 3 बजे तक परिणाम सामने आ जाएंगे। पिछले विधानसभा चुनावों के मुकाबले इस बार मिल्कीपुर में 65.35 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो एक नया रिकॉर्ड है।

जीआईसी परिसर में मतगणना के लिए की गई है बैरिकेडिंग
निर्वाचन आयोग के निर्देश के मुताबिक, जीआईसी परिसर में मतगणना के लिए बैरिकेडिंग की गई है और पंडाल भी तैयार किया गया है। इसके अलावा, सुरक्षा बलों और ऑनलाइन सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में मतगणना होगी।अयोध्या के डीएम चंद्र विजय सिंह ने कहा कि सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं और आज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि 14 टेबल की व्यवस्था की गई है और सुरक्षा के लिए पर्याप्त बल तैनात किया गया है।

चंद्रभानु पासवान और अजीत प्रसाद के बीच सीधा मुकाबला
मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान और सपा के उम्मीदवार अजीत प्रसाद के बीच सीधा मुकाबला है। दोनों दलों ने इस चुनाव को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। मिल्कीपुर विधानसभा सीट फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है, जहां 2019 में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था। तब सपा के उम्मीदवार अवधेश प्रसाद ने जीत दर्ज की थी। अब यह उपचुनाव बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई बन चुका है। नतीजे और रुझान मिल्कीपुर उपचुनाव के नतीजे सुबह 10 बजे से रुझानों के रूप में आ सकते हैं। मतगणना के बाद दोपहर तक यह साफ हो जाएगा कि इस सीट पर जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static