Milkipur By Election UPDATE : मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर वोटिंग खत्म, 8 फरवरी को आएंगे नतीजे
punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 05:11 PM (IST)
Milkipur By Elctions : यूपी में अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा में उपचुनाव शाम पांच बजे खत्म हो गया है। अब जो मदतादा लाइन में लगे हैं वही वोट डाल पाएंगे। इस विधानसभा में लगभग कु 3 लाख 50 हजार मतदाता हैं। जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 192984 है, तो वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 177838 है।
LIVE UPDATE...
- BJP कार्यकर्ता और SP प्रत्याशी Ajit Prasad में बहस, Ajit Prasad बोले-एक सेकेंड में ठीक कर दूंगा
- सपा प्रमुख ने SSP को तत्काल हटाने की मांग की है।
- बीजेपी का दावा- सपा के कार्यकर्ता यूट्यूबर के रूप में क्षेत्र में मौजूद, चुनाव कर रहे प्रभावित
बीजेपी ने सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट कर दावा किया है कि मिल्कीपुर विधानसभा में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता यूट्यूबर के रूप में क्षेत्र में मौजूद हैं और चुनाव को प्रभावित कर रहे हैं. चुनाव आयोग कृपया संज्ञान ले और ऐसे यूट्यूबर्स को क्षेत्र से तत्काल बाहर कर निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराए.
मिल्कीपुर विधानसभा के सेक्टर 39 में बूथ संख्या 375, 376 एवं 377 पर सत्ता समर्थक प्रधान द्वारा करवाया जा रहा फर्जी मतदान, बुजुर्ग महिला का वोट जबरन भाजपा के पक्ष में डलवाया गया।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 5, 2025
संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।@ecisveep @ceoup @dmayodhya @ayodhya_police pic.twitter.com/pMCp6522u7
- 'अधिकारी BJP के पक्ष में करा रहे वोट, एजेंटों को मारा...' सपा सांसद का दावा
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने प्रशासन पर धांधली का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया है कि पीठासीन अधिकारी भाजपा के पक्ष में मतदान कर रहे हैं। हमारे लोगों को वोट डालने नहीं दिया जा रह है। हमारे एजेंटों को मार के भगाया जा रहा है।
- सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने लगाए आरोप
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, "आज चुनाव हो रहा है। मिल्कीपुर का चुनाव मर्यादा पुरुषोत्तम राम की धरती अयोध्या के जनपद मिल्कीपुर का चुनाव है जो मेरा संसदीय क्षेत्र है। मैं देवतुल्य मतदाताओं का आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने मुझे अयोध्या का सांसद बनाया और देश-दुनिया में मेरा सम्मान बढ़ाया... बहुत अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि भाजपा की सरकार ने लगातार दबाव डालकर चुनाव को प्रभावित किया
- 9:00 बजे तक मिल्कीपुर में 13.34% मतदान
- बूथ संख्या 203 पर ईवीएम खराब
- सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने की पूजा
#WATCH | Ayodhya, UP: Samajwadi Party MP Awadhesh Prasad offers prayer at his residence for the Milkipur assembly bye-elections.
— ANI (@ANI) February 5, 2025
Samajwadi Party has fielded Ajeet Prasad and BJP has fielded Chandrabhan Paswan. pic.twitter.com/ceZRtbPIh1
- मिल्कीपुर उपचुनाव में चल रही वोटिंग, सपा ने लगाए धांधली के आरोप
- पीठासीन अधिकारी भाजपा के पक्ष में कर रहे मतदान- सपा सांसद
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने प्रशासन पर धांधली का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया है कि पीठासीन अधिकारी भाजपा के पक्ष में मतदान कर रहे हैं। हमारे लोगों को वोट डालने नहीं दिया जा रह है। हमारे एजेंटों को मार के भगाया जा रहा है।
- मतदान के बीच सपा का आरोप.....
समाजवादी पार्टी के बूथ एजेंट नहीं बनने दिए जा रहेः सपा
मतदान शुरू होने के बाद समाजवादी पार्टी ने भाजपा पर आरोप लगाए है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ''मिल्कीपुर विधानसभा में बूथ संख्या 11, 12 एवं 13 पर नहीं बनने दिए जा रहे समाजवादी पार्टी के बूथ एजेंट। संज्ञान ले चुनाव आयोग निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।'' - सपा का दावा- मिल्कीपुर में फर्जी वोटिंग की सूचना
सपा ने सोशल मीडिया के जरिए दावा किया है कि मिल्कीपुर विधानसभा के बूथ संख्या 43, 44, 45 और 46 पर पीठासीन अधिकारी द्वारा समाजवादी पार्टी के एजेंटों को पोलिंग स्टेशन के बाहर निकाला गया, फर्जी मतदान की सूचना. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।
सपा के बूथ एजेंटों को पुलिस ने जबरन हिरासत में लिया- सपा का दावा
सपा ने मिल्कीपुर उपचुनाव के बीच सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, 'मिल्कीपुर विधानसभा में बूथ संख्या 2 और 3 पर समाजवादी पार्टी के बूथ एजेंट को पुलिस द्वारा जबरन हिरासत में लिया गया।'
ईवीएम खराब होने के कारण मतदान हो रहा प्रभावितः सपा
मिल्कीपुर विधानसभा के बूथ संख्या 52 एवं 61 पर ईवीएम खराब होने के कारण मतदान हो रहा प्रभावित। कृपया चुनाव आयोग तत्काल संज्ञान ले, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।
कड़ी सुरक्षा में मतदान जारी
मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। मतदाता पर्ची के साथ बड़ी संख्या में वोटर कतारबद्ध हो गए हैं। सुरक्षा घेरे में उन्हें बूथ के भीतर जाने दिया जा रहा है।
शाम 5 बजे तक होंगे मतदान
शाम पांच बजे तक चलेगा। यहां 3,70,829 मतदाता हैं, जो 10 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
स्ट्रांगरूम जमा कराए जाएंगे ईवीएम
मतदान के बाद 414 पोलिंग पार्टियां ईवीएम व वीवी पैट को जमा कराने वापस आएंगी। स्ट्रांगरूम में ईवीएम जमा कराने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। पहले से ही सीसीटीवी लगाई गई है। सशस्त्र अर्द्ध सैनिक बल के जवान उसकी निगरानी करेंगे।
सपा भाजपा ने है कड़ी टक्कर
मिल्कीपुर विधानसभा सीट से 2022 में समाजवादी पार्टी (सपा) के चिह्न पर अवधेश प्रसाद ने जीत दर्ज की थी। प्रसाद ने 2024 के लोकसभा चुनाव में फैजाबाद (अयोध्या) से सांसद चुने जाने के बाद विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था, जिससे इस सीट पर उपचुनाव की जरूरत पड़ी। उप चुनाव में अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जहां एक तरफ सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूरी ताकत झोंकी, वहीं राज्य के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) के शीर्ष नेताओं ने भी यहां मतदाताओं को साधने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उपचुनाव में मिल्कीपुर सीट पर दस उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी ने चुनाव से दूरी बनाई है। अलबत्ता कांग्रेस ने सपा को समर्थन दिया है। इस चुनाव में भाजपा ने चंद्रभानु प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि उनके मुकाबले समाजवादी पार्टी ने सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को मौका दिया है।