मुरादाबाद में गैंगरेप पीड़ित दलित किशोरी से मंत्री असीम अरूण ने की मुलाकात, कहा- दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी; 4 मुस्लिम युवकों ने 2 महीने तक की थी दरिंदगी
punjabkesari.in Sunday, Mar 09, 2025 - 02:39 AM (IST)

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने शनिवार को यहां थाना भगतपुर क्षेत्र में गैंगरेप पीड़ित नाबालिग दलित किशोरी तथा पीड़ित परिवार से घर जाकर मुलाकात करने के बाद कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को इंसाफ मिलेगा और दोषियों को कड़ी-कड़ी से सजा मिलेगी। उन्होंने कहा कि जब बड़े-बड़े आतंकवादियों के हमने होश ठिकाने लगाए हैं तो ये किस खेत की मूली हैं।
जांच में लापरवाही पर पुलिसकर्मियों के ख़िलाफ़ भी कार्रवाई की जाएगी
समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) असीम अरुण ने इस मामले में कार सवार दरिंदों द्वारा बीच रास्ते से किशोरी को अगुवा करने के बाद पुलिस की भूमिका पर उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि यह जांच का विषय है इस संबंध में पुलिस के उच्चाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। जांच में लापरवाही सामने आने पर ऐसे पुलिसकर्मियों के ख़िलाफ़ भी कार्रवाई की जाएगी। यदि समय रहते पुलिस कार्रवाई करती तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती। इस पर पुलिस के अधिकारियों को कहा गया है कि पीड़ित परिवार ने कब-कब शिकायत की है, इसकी जांच की जाए, कार्यवाही होनी चाहिए थी। पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दी जाएगी। लखनऊ से बजट मुरादाबाद के लिए भेज दिया गया है। अभी बच्ची का आधार कार्ड नहीं बना है, उसके बाद बैंक में खाता खुलेगा।
मुख्य आरोपी सलमान को दो दिन बाद गिरफ्तार
एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह के अनुसार गैंगरेप पीड़िता की तहरीर प्राप्त होने के बाद 3 मार्च को मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। जिसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी सलमान को दो दिन बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। आरिफ और रशीद को बीते शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस मामले में फरार चौथे आरोपी जुबेर की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। पीड़िता का भी मेडिकल कराकर बयान दर्ज कर लिए गए हैं।
जानिए क्या था पूरा मामला?
पूरी घटना मुरादाबाद के भगतपुर थाना इलाके की है। यहां की निवासी एक 14 वर्षीय दलित नाबालिग को दूसरे समुदाय के युवक कार में अगवा कर ले गए। आरोपियों ने 2 महीने तक उसके साथ लगातार गैंग रेप किया। यह भी आरोप है कि उन युवकों ने गैंग रेप के साथ-साथ किशोरी से तरह-तरह की यातनाएं की है। उन्होंने हाथ पर लिखे हुए ओम को तेजाब से जला दिया और उसके चेहरे पर भी तेज़ाब डालने की धमकी दी गई। वह लड़की को एक कमरे में लगातार बेहोशी की हालत में रखते थे। होश में आने पर उसे गाय-भैंस का मांस खिलाया जाता था। ये भी आरोप है कि आरोपी सलमान पीड़िता से कहता कि धर्मांतरण करवाने से उसे जन्नत मिलेगी। वह दावा करता था कि वह ना जाने कितनी लड़कियों को मुस्लिम बना चुका है।
पीड़िता की चाची ने दर्ज कराया था मामला
इस वारदात की जानकारी देते हुए पीड़िता की चाची ने मामला दर्ज कराया है। पीड़िता ने तीन मार्च को इलाके के दौलपुरी बमनिया निवासी सलमान, जुबैर, राशिद और आरिफ के खिलाफ अपहरण, गैंग रेप, पॉक्सो एक्ट और एससी-एसटी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। चाची की तहरीर के मुताबिक, 14 वर्षीय पीड़िता दो जनवरी 2025 को कपड़े सिलवाने के लिए टेलर के पास बाजार जा रही थी। रास्ते में कार सवार आरोपी मिल गए और उन्होंने पीड़िता को जबरन कार में खींच लिया। जिसके बाद उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया और उसे अपने साथ ले गए। दो महीने तक उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देते रहे। उन्होंने बताया कि पीड़िता किसी तरह आरोपियों के चंगुल से निकलकर घर पहुंची और परिजनों को सारी बात बताई। जिसके बाद परिजनों ने थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपित सलमान समेत 3 आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया है।