मंत्री कौशल किशोर के लड़के ने ही मेरे बेटे की हत्या की, विनय श्रीवास्तव की मां ने लगाए गंभीर आरोप, फांसी की मांग
punjabkesari.in Saturday, Sep 02, 2023 - 05:55 PM (IST)
इस रोती और बिलखती हुई आवाज को सुन रहे हैं आप... ये हैं विनय की मां.... हा जनाब वही विनय की मां जिसकी हत्या यूपी के मंत्री कौशल किशोर के घर में हुई... पूरे मामले ने इस वक्त लखनऊ में सनसनी मचा दी है... कौशल किशोर के बेटे के दोस्त विनय की मंत्री जी के बेटे के घर पर ही उनकी लाइसेंसी रिवॉलवर से हत्या कर दी गई....
अब मामले पर सियासत भी तेज है... और साथ ही पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है... लेकिन इसी बीच विनय की मां का रोता बिलकता वीडियो सामने आया है.. वीडियो में मां का दर्द साफ देखा जा सकता है... विनय की मां रोती बिलखती कह रही है कि उन्होंने मेरे बेटे को मारा है और उन्हें फांसी की सजा दी जाए..