कमबख्त इश्क! तीन बच्चों की मां किशोर संग हुई फरार, बेटे की तलाश में दर दर भटक रहा पिता

punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 04:08 PM (IST)

हाथरस (सूरज मौर्य): उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक अजब प्रेमी कहानी सामने आई है,जहां तीन बच्चों की मां अपने नाबालिग प्रेमी को बहला फुसलाकर भगा ले गई।अब किशोर का पिता अपने बेटे की तलाश में भटक रहा है और थाने पुलिस के चक्कर लगा रहा है। पीड़ित पिता ने पुलिस को एक तहरीर दी है। कहा कि पूनम पत्नी जयपाल निवासी जलाली जिला अलीगढ़ उसके 14 वर्षीय बेटे लक्ष्मण को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गई है।

बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले जाने का पिता ने लगाया आरोप 
आपको बता दे कि हाथरस के थाना चदपा क्षेत्र के गांव अल्हेपुर चुरसैन का है,जहां राजेन्द्र सिंह के सबसे छोटे बेटे लक्ष्मण को राजेन्द्र सिंह की छोटी बेटी प्रीती की ननद पूनम पत्नी जयपाल निवासी जलाली थाना हरदुआगंज उनके 14 वर्षीय बेटे लक्ष्मण को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गई। रिश्तेदार होने के नाते पूनम का अक्सर उनके घर पर आना जाना था। तभी 14 वर्षीय लक्ष्मण से उसकी आंख लड़ गई।दोनों प्रेम में इस कदर पगला हुए कि उम्र और रिश्तों को तार तार कर दिया।


नबालिग प्रेमी संग प्रेमिका को खोजने में जुटी पुलिस
वहीं किशोर के पिता राजेंद्र ने थाने में लिखित शिकायत देते हुए बताया कि पूनम उनके छोटे बेटे लक्ष्मण को अपने साथ बहला फुसलाकर भगा ले गई है।इस बात की जानकारी मुझको बाजार से लौटकर आने पर मेरे बड़े बेटे सुनील की बहू ने दी। जिसके बाद मैने काफी खोजबीन व तलाश करने के बाद बेटा नहीं मिला तो मैने थाना चदपा को लिखित में जानकारी देते हुए मेरे बेटे की तलाश करने का आग्रह करते सकुशल बरामद कराने को बोला जिसमें थाना प्रभारी व सीओ साहब ने यथा संभव मदद का भरोसा दिया।

घटना पर बोली पुलिस 
पीड़ित बाप ने थाना चदपा प्रभारी से मुलाकात कर तहरीर दी है।वही थाना प्रभारी चन्दपा ने मामले का संज्ञान लिया है,और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मीडियाकर्मी को जानकारी देते हुए बताया कि मेरी छोटी बेटी की ननद मेरे छोटे बेटे लक्ष्मण को बहला फुसलाकर ले गई है।जिसकी हम लोगों ने काफी तलाश की मगर कहीं उसका पता नहीं चला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static