राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने CM योगी से की मुलाकात, एक दिन पहले ही इस्तीफे का पत्र हुआ था वायरल

punjabkesari.in Thursday, Jul 21, 2022 - 05:04 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में राज्यमंत्री दिनेश खटीक की नाराजगी के बीच अब उनके मतभेद को खत्म करने के लिए सीएम योगी के आवास पर बैठक हुई। जिसमें नाराज मंत्री दिनेश खटीक, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह शामिल हुए। वहीं मुलाकात के पहले केशव प्रसाद ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कोई भी इस्तीफा नहीं हुआ है। किसी को कोई नाराजगी नहीं है। दिनेश खटीक को मुलाकात के लिए कल ही बुलाया गया था। लेकिन वो मौके से नहीं पहुच पाए थे। आज मुलाकात के लिए आएं है।

बता दें कि जल शक्ति विभाग के राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने गंभीर आरोप लगाते हुए  प्रधान मंत्री,पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा। उन्होंने कहा कि दलित होने की वजह से अधिकारी मेरी नहीं सुनते है।  जिसका पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। उन्होंने कहा कि राज्य मंत्री होने के बावजूद भी मेरे किसी भी आदेश का पालन नहीं होता है। न ही विभाग में क्या कार्रवाई हो रही है उसकी मुझे जानकारी दी जाती है। उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा कि मेरे नाम पर विभाग में बहुत बड़ा भ्रष्टाचार हो रहा है । जिसके बाद प्रदेश सरकार में हड़कंप मच गया। सीएम ने योगी सख्त रुख अपनाते हुए विभाग के पांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static