लखीमपुर में नाबालिग लड़की का हुआ अपहरण, दूसरे समुदाय के युवक पर लगा आरोप

punjabkesari.in Sunday, Aug 21, 2022 - 06:18 PM (IST)

लखीमपुरः उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में से नाबालिग लड़की को अगवा करने का मामला सामने आया है। यहां पर पहले गांव के एक युवक ने उस नाबालिग लड़की को अपनी बातों में फसा लिया और फिर अगवा किया गया है। जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया है। इस बात की जानकारी जब पुलिस को दी गई तो पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

बता दें कि यह मामला कोतवाली धौराहरा क्षेत्र का है। यहां के निवासी एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर दिया है। पीड़िता के पिता ने बताया है कि उनकी 15 वर्षीय पुत्री बुधवार को संदिग्ध हालात में लापता हो गई। पिता ने बताया कि वह अपने साथ 20000 रुपये और घर में रखे जेवर भी ले गई है। पिता का कहना है कि उसकी लड़की को गांव का ही दूसरे समुदाय का एक युवक अपनी बातों में फसा कर उसे अगवा करके अपने साथ ले गया है। पीड़ित पिता ने इस मामले की तहरीर पुलिस को दी तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इस मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने  छानबीन शुरू कर दी है। मामला दो समुदायों का होने के कारण गांव में तरह-तरह की चर्चाएं होने के साथ ही तनाव का माहौल भी बना हुआ है। पुलिस ने गांव के हालातों पर बराबर नजर रखी हुई है। धौरहरा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार उपाध्याय ने बताया है कि मामले के आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस की तीन टीमों को लगाया गया है, जो दोनों की तलाश कर रही हैं।

इस मामले प्रभारी निरीक्षक का कहना है पुलिस जल्द ही किशोरी को बरामद कर के आरोपित को भी गिरफ्तार कर लेगी। उन्होंने बताया कि पिता ने किशोरी द्वारा घर से नकदी और जेवर ले जाने की बात भी तहरीर में लिखी है। इस पहलू को गंभीरता से लेते हुए पुलिस छानबीन कर रही है। आसपास के सभी थानों और जिलों में भी पुलिस को मामले की खबर कर दी गई है। उम्मीद है जल्द ही किशोरी का पता लगा लिया जाएगा। मामला दो समुदायों के बीच का होने के कारण किसी तरह की शांति व्यवस्था भंग न हो इसको लेकर पुलिस पूरी सतर्कता बरत रही है। गांव पर नजर रखी जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static