Mission 2024: अखिलेश यादव का माइक्रो बूथ मैनेजमेंट पर जोर, 10 सदस्यों की बूथ कमेटी बनाई जो 100 लोगों से संपर्क करेगी
punjabkesari.in Sunday, Jul 30, 2023 - 11:01 PM (IST)
2024 लोकसभा चुनाव के लिए सपा ने तैयार किया प्लान
अखिलेश यादव का माइक्रो बूथ मैनेजमेंट पर जोर
10 सदस्यों की बूथ कमेटी बनाई जो 100 लोगों से संपर्क करेगीबूथ कमेटी में दलित,ओबीसी और अल्पसंख्यकों को खास प्रतिनिधित्व
सपा ने फ्लोटिंग वोटर के लिए तैयार किया नया एक्शन प्लान
बूथ कमेटी संवाद समन्वय से वोटरों को जोड़ेगी सपा