विधायक अदिति सिंह ने कांग्रेस के सभी Whatsapp group को कहा अलविदा

punjabkesari.in Friday, Jun 12, 2020 - 10:39 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश रायबरेली के सदर विधानसभा सीट से विधायक अदिति सिंह का उनकी पार्टी से खटास भरा संबंध सामने आ रहा है। मुख्य रुप से बस विवाद पर विधायक की टिप्पणी ने उनकी दूरी कांग्रेस से और भी बढ़ा दी है। ऐसे में MLA ने ट्विटर पर से अपना बायो बदलने के बाद अब कांग्रेस के सभी Whatsapp group को भी अलविदा कह दिया है।
PunjabKesari
बता दें कि इससे पहले MLA ने अपने टि्वटर हैंडल से पार्टी का नाम हटा दिया था। उन्होंने अब अपना हैंडल @AditiSinghRBL कर लिया। यहां आरबीएल का मतलब रायबरेली है। उनके इस निर्णय को लेकर चर्चाएं भी हुईं।  मगर वह चुप ही रहीं।

गौरतलब है कि पिछले दिनों योगी सरकार और कांग्रेस के बीच प्रवासी मजदूरों को लेकर शुरू हुआ बस विवाद में जमकर घमासान मचा। इस बीच अदिति ने ट्वीट किया, 'आपदा के वक्त ऐसी निम्न सियासत की क्या जरूरत? एक हजार बसों की सूची भेजी। उसमें भी आधी से ज्यादा बसों का फर्जीवाड़ा। 297 कबाड़ बसें, 98 आटो रिक्शा व एंबुलेंस जैसी गाड़ियां और 68 वाहन बिना कागजात के..., ये कैसा क्रूर मजाक है। अगर बसें थीं तो राजस्थान, पंजाब, महाराष्ट्र में क्‍यों नहीं लगाई?'


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static