UP के सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल आजः Covid तैयारियों की जांच कर डिप्टी CM को सौंपी जाएगी रिपोर्ट

punjabkesari.in Tuesday, Dec 27, 2022 - 11:09 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना से निपटने के लिए तैयारियां की जा रही है। इन तैयारियों की जांच करने के लिए आज यानी मंगलवार को प्रदेश के सभी चिकित्सा संस्थानों, मेडिकल कॉलेजों एवं जिला अस्पतालों में सुबह 10 बजे से मॉक ड्रिल होगी। इस मॉक ड्रिल के जरिए राज्य में कोरोना से निपटने के लिए की गई सभी तैयारियों की जांच की जाएगी। इसके लिए संबंधित अस्पतालों में एक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। यह नोडल अधिकारी मॉक ड्रिल के जरिए तैयारियों की जांच कर उसमें पाई गई कमियों की रिपोर्ट यूपी सरकार को सौंपेंगे।

PunjabKesari

कमियां पाए जाने पर दोबारा होगी मॉक ड्रिल
दरअसल, प्रदेश में कोरोना की दस्तक के बाद योगी सरकार अलर्ट हो गई है। राज्य के सभी अस्पतालों में कोविड को लेकर पुख्ता तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं। अस्पतालों में वार्ड आरक्षित कर दिए गए हैं। अगर कोविड मरीज बढ़ेंगे तो कोविड वार्ड में बेड संख्या भी बढ़ाई जाएगी। इसी तरह प्लांट से लेकर वार्ड में लगे बेड तक ऑक्सीजन की सप्लाई, वेंटिलेटर, दवाओं की व्यवस्था आदि की भी व्यवस्था की गई है। इन व्यवस्थाओं की सक्रियता की सच्चाई जांचने के लिए मंगलवार को मॉक ड्रिल की जाएगी। नामित किए गए नोडल अधिकारी मॉक ड्रिल में मिली खामियों से जुड़ी रिपोर्ट उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को सौंपेंगे। जहां कमियां पाई जाएंगी, वहां सप्ताह भर में दोबारा मॉक ड्रिल होगी।

PunjabKesari

मॉक ड्रिल में मिलने वाली कमियों के कारणों की होगी जांच
मॉक ड्रिल के बारे में जानकारी देते हुए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि, मॉक ड्रिल से कोरोना की तैयारियों में कमियों के बारे में जानकारी मिल सकेगी। कोविड के मामले में बनी राज्य सलाहकार समिति ने भी अपनी रिपोर्ट में मॉक ड्रिल को जरूरी बताया है। मॉक ड्रिल में मिली खामियों को सप्ताह भर में दूर कर दिया जाएगा। उसी आधार पर दूसरे अस्पतालों में भी व्यवस्थाएं दुरुस्त कराई जाएंगी। जिन अस्पतालों में कमियां मिलेंगी, वहां सप्ताह भर बाद दोबारा मॉक ड्रिल होगी। यदि दूसरी बार भी कमियां रह जाती हैं तो उसके कारणों की पड़ताल की जाएगी। उन जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी, जिनकी वजह से बार-बार खामियां छूट जा रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static