PM मोदी पहुंचे वाराणसी,फावड़ा चलाकर किया श्री विश्‍वनाथ मंदिर कॉरिडोर का शिलान्‍यास

punjabkesari.in Friday, Mar 08, 2019 - 09:47 AM (IST)

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक दिन के दौरे पर विशेष विमान से निर्धारित समय पर शुक्रवार सुबह बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हवाई अड्डे पर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा अन्य गणमान्य लोगों ने उनकी आगवानी की।

PunjabKesariउन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री अपने करीब 3 घंटे के एक दिवसीय दौरे की शुरुआत प्रचीन श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ की। इसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर में भूमिपूजन के बाद फावड़े के सहारे 5 खास ईंटों की नींव रखकर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडेार निर्माण का शिलान्यास किया।

PunjabKesariमोदी शिलान्यास के बाद बड़ालालपुर के पंडित दीन दयालय हस्तकला संकुल जाएंगे, जहां अंतरराष्ट्रीय महिल दिवस पर आयोजित आयोजित कार्यक्रम में सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की करीब 5 हजार लाभार्थी महिलाओं से संवाद करेंगे। वह विभिन्न सहायता समूहों की चुनिंदा महिलाओं को सम्मानित कर उनकी हौसला आफजायी करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static