मोदी के बजट से भरेगी यूपीवासियों की झोली, 3.90 लाख करोड़ रुपए का मिल सकता है गिफ्ट
punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 10:48 AM (IST)
लखनऊः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 1 फरवरी को भारत सरकार का आम बजट 2025-26 पेश करने वाली हैं। इस बजट पर देशभर के लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं। इससे उत्तर प्रदेश के लोगों को भी काफी उम्मीदें हैं। यूपी सरकार को आयकर में राहत और अन्य करों के बोझ कम होने की उम्मीद है। केंद्रीय बजट पर यूपी की जनता की निगाहें टिकी हुई हैं। यूपी के हिस्से में करीब 3.90 लाख करोड़ रुपए आने की संभावना है।
देश के आम बजट में मिलने वाली हिस्सेदारी के बाद यूपी सरकार अपने बजट का खाका तय करेगी। यूपी सरकार अपने बजट को अंतिम रूप देगी। वित्त विभाग फरवरी के दूसरे सप्ताह में बजट पेश करने की तैयारी में जुट गया है। पिछले बजट में उत्तर प्रदेश की झोली में 3.63 लाख करोड़ रुपए का तोहफा आया था। पिछले साल के मुकाबले इस साल उत्तर प्रदेश को 30 से 35 हजार करोड़ अधिक मिलने की उम्मीद है।