CM के पास बैठने की चाह, कुर्सी को लेकर भिड़े मोहसिन रजा और मंत्री दानिश अंसारी...VIDEO VIRAL

punjabkesari.in Friday, Jan 27, 2023 - 04:20 PM (IST)

लखनऊ: सोशल मीडिया पर गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें योगी सरकार के दो मुस्लिम नेता कुर्सी के लिए भिड़ते नजर आए। दरअसल, वीडियो लखनऊ के राजभवन का है। जहां शामिल होने के लिए CM योगी, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक और अन्य मंत्री पहुंचे थे। मंच पर ब्रजेश पाठक के बगल में मंत्री दानिश आजाद बैठने ही वाले थे। लेकिन, उन्हें MLC और पूर्व मंत्री मोहसिन रजा ने रोक दिया। मोहसिर रजा उन्हें हटाकर खुद बैठ गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

वीडियो में दिख रहा है कि डिप्टी सीएम पाठक के बगल की कुर्सी पर दानिश आजाद बैठने जा रहे थे। तभी अचानक मोहसिन रजा जल्दबाजी में आते हैं। वह दानिश का हाथ पकड़कर उनको बगल वाली कुर्सी में बैठने के लिए कहते हैं। मोहसिन 3-4 बार इशारा करते हैं। पहले तो दानिश कुछ देर तक उनकी तरफ देखते हैं। फिर वह बगल वाली कुर्सी में शिफ्ट हो जाते हैं। जबकि मोहसिन खुद डिप्टी सीएम पाठक के बगल वाली कुर्सी में बैठ जाते हैं। इस दौरान मंच पर सीएम योगी भी बैठे हुए नजर आए।

वहीं वीडियो वायरल होने के बाद मोहसिन रजा ने सफाई देते हुए कहा कि कोई विशेष बात नहीं है। डिप्टी सीएम से बात कर रहा था, इसलिए वहीं बैठ गया। इसके अलावा वहां पर कोई ऐसा प्रोटोकॉल नहीं था। जल्दबाजी में यह हुआ। दानिश आजाद भी इस बात से सहमत थे, तो वह बगल वाली सीट पर बैठ गए।" वहीं जब मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि कुछ कहने जैसी बात ही नही हैं। अब इस पर क्या बोला जाए? यह ऐसी कौन-सी बड़ी बात हैं, जिस पर चर्चा हो।" वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static