यूपी विधानसभा का मानसून सत्र कल से शुरू, मदनी बोले- मदरसों का सर्वे करना सरकार का अधिकार, पढ़े यूपी की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Sunday, Sep 18, 2022 - 06:44 PM (IST)

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश में मदरसा सर्वे को लेकर छिड़ी सियासत के बीच आज दारुल उलूम देवबंद में बड़ी बैठक का आयोजन किया गया। जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना सैयद अरशद मदनी ने कहा कि हम सर्वे का विरोध नहीं कर रहे है।

यति नरसिंहानंद महाराज का विवादित बयान, कहा - 'मदरसों को बारूद से उड़ा देना चाहिए...'
अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ में रविवार को श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के समापन पर नौरंगाबाद स्थित सनातन सभागार में महामंडलेश्वर स्वामी यतीं नरसिंहानंद महाराज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हिंदू धर्म की रक्षा का प्रण लिया। उन्होंने राहुल गांधी की...

गोंडा: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत मामले में बड़ा एक्शन, 8 और पुलिसकर्मी निलंबित
गोंडाः यूपी के गोंडा जिले में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत मामले में 8 और पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, पुलिस अधीक्षक ने संबंधित कर्मियों को लापरवाही बरतने के मामले में दोषी ठहराया गया है। इससे पहले भी 2 पुलिसकर्मियों को दोषी ठहराते हुए निलंबित कर दिया गया था।

UP: मानसून सत्र से पहले यूपी विधानसभा में हुई सर्वदलीय बैठक, सभी दल के नेता रहे मौजूद
लखनऊः यूपी में कल से शुरू होने वाले विधानसभा मानसून सत्र को लेकर रविवार को यूपी विधानसभा के कक्ष सं0-15 में सर्वदलीय बैठक हुई। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने की बैठक यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ,संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना बैठक में मौजूद रहे वहीं बैठक में सभी राजनीतिक दलों के नेता बैठक में शामिल हुए...

मंत्री दयाशंकर बोले- शिशु मंदिर जैसी शिक्षा देशभर में मिलें तो बदल जाएगी देश की तकदीर
बलिया: उत्तर प्रदेश सरकार में परिवहन राज मंत्री दयाशंकर सिंह ने उत्तर प्रदेश में मदरसों के साथ सरस्वती शिशु मंदिर के सर्वे की उठ रही मांग पर रविवार को कहा कि शिशु मंदिर जैसी शिक्षा अगर पूरे देश में मिलने लगे तो पूरे देश की तकदीर बदल जाएगी। 

लखीमपुर में सगी बहनों की रेप के बाद हत्या, सपा सांसद बोले- दोषी मुसलमान हैं तो जमीन में गाड़कर पत्थर मार-मारकर मार डालना चाहिए
लखीमपुर खीरीः बीते दिनों जिले में दो नाबालिग बहनों की हत्या के बाद देशभर में सनसनी फैल गई। जिनकी लाश घर से करीब एक किलोमीटर दूर पेड़ पर लटकी मिली थी। मृतक युवतियों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि गला घोंटकर हत्या करने से पहले उनके साथ रेप किया गया था।

पति को मारने के लिए 10 मिनट तक लगाया करंट; 15 दिन पहले हुई थी शादी, फोन रिकॉर्डिंग नहीं होती तो...
मथुरा: यूपी के मथुरा में एक पत्नी ने पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते का इस कदर खून किया है, जिसे सुनकर हर किसी की रूह कांप जाएगी। जहां एक बेवफा पत्नी ने हैवानियत की सभी हदें पार करते हुए अपने पति की करंट देकर हत्या कर दी...

दारुल उलूम देवबंद ने कहा- सरकार को जांच में सहयोग करें मदरसे...
देवबंद: उत्तर प्रदेश में मदरसों की बेहतरी के लिए योगी सरकार की ओर से गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की जांच के काम में इस्लामी शिक्षा के केन्द्र दारुल उलूम देवबंद ने रविवार को मदरसा संचालकों से सहयोग करने का आह्वान किया है।

पुलिस कस्टडी में युवक की मौत पर बोले शिवपाल- ऐसी हत्याएं होना राज्य के लिए चिंताजनक, दोषियों पर हो कार्रवाई
गोंडाः यूपी के गोंडा जिले में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत मामले को लेकर प्रसपा के राष्टीय अध्यक्ष शिवपाल ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीटकर लिखा कि गोंडा के नवाबगंज थाने में देव नारायण यादव नाम के युवा की हिरासत के दौरान पीट-पीटकर की गई हत्या...

UP Politics News: 17 जातियों को आरक्षण दिलाने के मुद्दे पर सपा हुई सतर्क, भाजपा के खिलाफ चला अपना दांव
लखनऊः उत्तर प्रदेश में ऐसी 17 अति पिछड़ी जातियां है जिन्हें अभी तक आरक्षण नहीं मिला है। लेकिन अब लोकसभा चुनाव पास आने पर राजनीतिक पार्टियां इन्हें आरक्षण दिलाने के मुद्दे पर जोर पकड़ रही हैं। इसी के चलते भाजपा ने इन 17 पिछड़ी जातियों को आरक्षण दिलाने


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static