UP से हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी गिरफ्तार, आफगानिस्तान में ट्रेनिंग के बाद भारत में बड़ा धमाका करने की बना रहा था योजना

punjabkesari.in Friday, Aug 04, 2023 - 11:22 AM (IST)

(सागर रस्तौगी)Moradabad News: उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने सोशल मीडिया के माध्यम से आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के हैंडलर्स के साथ कथित संबंधों के आरोप में मुरादाबाद के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। एटीएस के अधिकारी ने यह जानकारी दी। एटीएस के अधिकारियों ने दावा किया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान अहमद रजा उर्फ शाहरुख के रूप में हुई है, जो मुरादाबाद के मूढ़ा पांडे पुलिस स्टेशन के मिलक गुड़िया गांव का मूल निवासी है और वह पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान जाकर आतंकवादी कमांडो प्रशिक्षण लेने के बाद भारत लौटकर आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने का मंसूबा बना रहा था।

PunjabKesari

मुरादाबाद के रहने वाले आतंकी को ATS ने किया गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक, एटीएस द्वारा गुरुवार को यहां जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘अहमद रजा हिजबुल मुजाहिदीन के हैंडलर फिरदौस के संपर्क में था। वह आतंकवादी कमांडो प्रशिक्षण प्राप्त करने और भारत में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान जाने की योजना बना रहा था।" बयान में कहा गया है कि अहमद रज़ा दूसरों को आतंकवादी संगठनों में शामिल होने और देश में शरिया कानून स्थापित करने के लिए काम करने के लिए भी उकसाता था।

PunjabKesari

हिजबुल मुजाहिदीन संगठन से जुड़ा हुआ आतंकी रजा गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि अहमद के मोबाइल की गैलरी में हथियारों के फोटो, चैट के स्क्रीनशॉट व जिहादी वीडियो मिले और उस संबंध में पूछने पर वह कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया। गिरफ्तार करने से पहले एटीएस की टीम उसे लखनऊ लेकर आई। अहमद रजा के खिलाफ लखनऊ के एटीएस पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई है। बयान में कहा गया है कि एटीएस आगे की पूछताछ के लिए अहमद रजा की पुलिस हिरासत हासिल करने की प्रक्रिया में है। उसके मोबाइल फोन को भी फॉरेंसिक जांच के लिए फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) भेजा जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static