मुरादाबाद : मां की गोद से छिटके मासूम को ट्रक ने रौंदा, मौत
punjabkesari.in Tuesday, Jan 31, 2023 - 07:04 PM (IST)

मुरादाबाद : सोमवार को काशीपुर तिराहे के निकट मां की गोद से छिटके एक मासूम को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में दो साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई और उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानिए क्या है पूरा मामला?
बरेली के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के करेली गांव निवासी इमरान की पत्नी परवीन ढकिया डिलारी गांव स्थित अपने मायके आयी थी। वह मुरादाबाद में काशीपुर तिराहे के पास स्थित एक अस्पताल में गयी थी जहां दोपहर लगभग 2 बजे परवीन अपने दो बेटों के साथ सड़क पार करने की कोशिश कर रही थी कि उत्तराखंड काशीपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से बचने की हड़बड़ाहट में उसने पैदल चल रहे बच्चे को बचाने के लिए हाथ पकड़कर खींचा मगर इस बीच उसकी गोद से छोटा बेटा छिटककर सड़क पर जा गिरा। मासूम को कुचलता हुआ ट्रक आगे निकल गया।
हादसे में घायल महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गयाः पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक (एसपी सिटी) नगर अखिलेश भदौरिया ने बताया कि हादसे में घायल महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराकर उसके परिजनों को हादसे के बारे में सूचना दी गई। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

राजनयिक मिशन एवं राजनयिकों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं: अमेरिका

Chaitra Navratri Ashtami & Maha Navami muhurat: ये है अष्टमी और नवमी पर कंजक पूजा का शुभ मुहूर्त

Maha Ashtami Puja: कंजक पूजा के बाद करें ये आरती, मां महागौरी होंगी प्रसन्न

Ram Navami: कल मनाई जाएगी राम नवमी, सुख-सम्पत्ति प्रदान करने वाले ‘भगवान श्री राम’