Lok Adalat 2024: झांसी लोक अदालत में एक ही दिन में निपटाए गए 1 लाख से अधिक मामले

punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2024 - 09:39 PM (IST)

Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में एक लाख 26 हजार 984 मामलों का निस्तारण किया गया।
PunjabKesari
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सह अपर जिला जज शरद कुमार चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर वाहनों से संबंधित ई-चालान, आपराधिक शमनीय वाद, बैंक वसूली, भूमि अधिग्रहण, पारिवारिक और वैवाहिक मामले, मोटर दुर्घटना प्रतिकर, विद्युत अधिनियम, स्टाम्प अधिनियम, श्रम अधिनियम, भारतीय उत्तराधिकार अधिनियम, उपभोक्ता फोरम के वाद, स्थायी लोक अदालत में लंबित वाद, नगर पालिका टैक्स वसूली, पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालान, दुकान एवं वाणिज्य अधिनियम के अधीन बांट माप, आयकर, वाणिज्य कर, जलकर, वन अधिनियम, सेवा संबंधी वाद, चेक बाउन्स के मामलें आदि के अन्तर्गत लंबित एक लाख 26 हजार 984 मामलों का आज निस्तारण किया गया।

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर आज जिला न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static