Gorakhpur News: किसी को उल्टी तो किसी को आने लगा चक्कर... मिड डे मिल से 20 से अधिक बच्चे बीमार, राजमा में तैरते मिले कीड़े
punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2023 - 03:54 PM (IST)

Gorakhpur News, (अभिषेक सिंह): चरगांवा विकास खंड क्षेत्र के सराय गुलरिहा स्थित कंपोजट पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मिड डे मील का भोजन कर 20 से अधिक बच्चे बीमार हो गए। उल्टी और चक्कर की शिकायत के बाद उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चरगांवा ले जाया गया है। अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा यहां भोजन का वितरण किया जाता है। राजमा-आलू की सब्जी में मोटे-मोटे कीड़े मिले हैं। घटना के बाद जिला पुलिस, शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रियहो गई। चरगांवा क्षेत्र के ही बालापार स्थित प्राइमरी स्कूल में भी यही भोजन पहुंचने की खबर है।
कंटेनर में मरे हुए तैरते मिले एक से दो सेंटीमीटर तक के मोटे कीड़े
बता दें कि नगर क्षेत्र और चरगांवा क्षेत्र में मध्याह्न भोजन वितरण की जिम्मेदारी अक्षय पात्र फाउंडेशन को दी गई है। करीब साढ़े 11 बजे एजेंसी के कर्मचारी सराय गुलरिहा स्थित कम्पोजिट स्कूल भोजन लेकर पहुंचे थे। भोजन करने के थोड़ी ही देर बाद किसी बच्चे को उल्टी होने लगी तो कोई चक्कर आने की शिकायत करने लगा। इसके बाद स्कूल में मौजूद शिक्षकों और कर्मचारियों ने भोजन के कंटेनर में झांका। राजमा-आलू की सब्जी बनी थी। कंटेनर में मरे हुए एक से दो सेंटीमीटर तक के मोटे कीड़े तैरते हुए मिले। बर्तन में भी चारों ओर कीड़े चिपके हुए थे। कुछ बच्चों के बीमार होने के बाद बाकी बच्चों ने भोजन नहीं किया।
सहायक अध्यापिका संतोष मिश्रा ने बताया कि बच्चों की तबीयत खराब होने और सब्जी के कटेनर में कीड़े देखने के बाद उन्होंने ग्राम प्रधान और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की इसकी सूचना दी। सूचना के बाद ग्रामीण मौके पर जुट गए। वे आक्रोशित थे। इस दौरान अक्षय पात्र फाउंडेशन के कर्मचारियों ने वहां से कटेनर हटाने की कोशिश की। वहां पहुंचे पत्रकारों से भी अक्षय पात्र के कर्मचारी उलझ गए। ग्रामीणों ने कंटेनर नहीं ले जाने दिया।
सूचना पाकर मौके पर पुलिस द्वारा सभी बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चरगांवा ले जाया गया है। उनका इलाज चल रहा है। अर्चना 8 वर्ष, प्रियंका 8 वर्ष, दुर्गा 7 वर्ष, अनुष्का 8 वर्ष समेत एक दर्जन से ज्यादा बच्चों को दो एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है।