UP में मस्जिदों पर फिर बड़ा एक्शन! 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए, दोबारा लगाने पर होगी कानूनी कार्रवाई, पुलिस का सख्त एक्शन; वजह कर देगी हैरान
punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 01:19 PM (IST)
मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिस ने उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्धारित ध्वनि सीमा के उल्लंघन के आरोप में विभिन्न मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटवाए हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार सिविल लाइंस, कोतवाली और खालापार पुलिस थाना क्षेत्रों में मौजूद मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटा दिए गए।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) सिद्धार्थ मिश्रा ने संवाददाताओं को बताया कि अधिकारियों ने मस्जिदों, मंदिरों और गुरुद्वारों की देखभाल करने वाले लोगों को लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के संबंध में उच्चतम न्यायालय और सरकार द्वारा जारी निर्देशों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जारी अभियान का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि सभी मौजूदा लाउडस्पीकर तय ध्वनि सीमा के अंदर ही इस्तेमाल किए जाएं।
यह भी पढ़ें : धर्मेंद्र की मौत के 9 दिन बाद परिवार ने लिया ये बड़ा फैसला, अस्थियां लेकर ये कहां पहुंच गए सनी देओल? कारण जान रह जाएंगे दंग
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और ही-मैन के नाम से फेमस धर्मेंद्र की अस्थियां गंगा में विसर्जित करने के लिए सनी देओल परिवार के साथ उत्तराखंड के हरिद्वार पहुंचे हैं। एक्टर के निधन के 9 दिन बाद उनकी अस्थियों को विसर्जित किया जा रहा है। रिद्वार में सभी परिजन मिलकर वीपीआई घाट पर दिवंगत एक्टर की अस्थियों का विसर्जन कर दिया है .... पढ़ें पूरी खबर....

