बंद फाटक पार करते समय हुआ बड़ा हादसा, वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आकर मां और उसकी 2 बेटियों की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Monday, Oct 30, 2023 - 09:16 AM (IST)

Meerut News: मेरठ में कंकरखेड़ा थानाक्षेत्र के कासमपुर रेलवे क्रॉसिंग पर रविवार शाम रेलवे ट्रैक पार करते समय एक महिला एवं उसकी दो बेटियों की वहां से गुजर रही वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि कंकरखेड़ा क्षेत्र का नरेश अपनी पत्नी मोना (40) और दो बेटियों-- मनीषा (14) एवं चारू (सात) के साथ रेहड़े से कंकरखेड़ा के अशोकपुरी जा रहा था। नरेश रेहड़ा (ठेला) चला रहा था और पत्नी एवं दोनों बेटियां पीछे बैठी थीं। कासमपुर रेवले फाटक बंद होने पर वह नीचे से रेहड़ा निकालने लगा, तभी वंदेभारत ट्रेन आ गई। रेहड़े का पिछला हिस्सा ट्रेन से टकरा गया, जिससे रेहड़े में बैठी मोना और उसकी दोनों पुत्रियों की मौके पर मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए। सिंह के अनुसार घटना के समय रेलवे फाटक बंद था।

ये भी पढ़ें:- 

प्याज की बढ़ती कीमतों ने बिगाड़ा रसोई का बजट, यूपी में महज 10 दिन में दोगुना हुआ प्याज का भाव....अब इतने रुपये प्रति किलो हुई बिक्री
नवरात्र में बिना लहसुन-प्याज के भोजन से काम आसानी से चल गया। लेकिन अब अचानक प्याज के दाम बढ़ने से जायका महंगा पड़ रहा है। सिर्फ 10 दिनों में यह 35 से बढ़ कर 70 रुपए प्रतिकिलो तक पहुंच गया। देशभर में प्याज की कीमतों को लेकर महंगाई का बाजार इस कदर तेज हुआ कि लखनऊ, उरई, हमीरपुर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्याज की कीमतें आसमान छूती नजर आई। महज 10 दिन में प्याज के भाव दोगुना होने से आम आदमी की जेब पर भी बुरा असर पड़ रहा है। 

ICC World Cup 2023: भारत की जीत पर CM योगी और अखिलेश सहित इन नेताओं ने दी बधाई, बोले- 'एक और अविस्मरणीय विजय!'
यहां भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में रविवार को इंग्लैंड को 100 रन से हराकर लगातार छठी जीत हासिल करने पर उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, दोनों उप मुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव समेत कई प्रमुख नेताओं ने खुशी जाहिर करते हुए प्रदेश और देशवासियों को हार्दिक बधाई दी है। मुख्‍यमंत्री योगी ने रविवार की शाम सोशल मीडिया मंच 'एक्‍स' पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ''एक और अविस्मरणीय विजय! इंग्लैंड के विरुद्ध शानदार जीत की संपूर्ण देशवासियों को हार्दिक बधाई! सभी खिलाड़ियों का अभिनंदन। भारतीय क्रिकेट टीम का विजय अभियान अविराम जारी रहे। जय हिंद।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static