बाराबंकी में दर्दनाक हादसा : कार ने खड़ी बाइक को पीछे से मारी टक्कर, दंपत्ती की मौत, बच्चों की हालत गंभीर

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2024 - 07:19 PM (IST)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया है। हादसे में बाइक सवार दंपत्ती की मौत हो गई। जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची। पुलिस ने दंपत्ती के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं हादसे में घायल बच्चों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। 

शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे सभी
मंगलवार शाम को यह हादसा किसान पथ हाईवे पर हुआ है। लखनऊ के चिनहट कोतवाली क्षेत्र के नरेंद्री जुग्गौर निवासी कुलदीप (35) अपनी पत्नी रिंकी (30), पुत्र रोहित (12) और राज (10) के साथ अपनी ससुराल कुर्सी थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर जाने के लिए निकला था। चारों यहां एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आने वाले थे। रास्ते में देवा कोतवाली इलाके में किसान पथ पर अनंता धाम के पास दंपती बाइक रोक कर खड़े हो गए थे। इसी बीच पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते दंपती और उसके बच्चे उछलकर दूर जा गिरे। हादसे में चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।

हादसे से सदमे में परिजन 
स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां रिंकी को तुरंत मृत घोषित कर दिया गया। इसके अलावा कुलदीप की गंभीर हालत को देखते हुए उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। जहां देर रात ट्रॉमा सेंटर में उसे भी मृत घोषित कर दिया गया। वहीं गंभीर रूप से जख्मी रोहित और राज का इलाज जारी है। परिजनों को इस हादसे घहरा सदमा लगा है। सभी का रो-रो कर बुरा हाल है। 

चालक मौके से फरार 
हादसे के बाद से लखनऊ से लेकर बाराबंकी तक कोहराम मचा हुआ है। इंस्पेक्टर अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि हादसे के बाद कार को कब्जे में ले लिया गया है। हालांकि, हादसे को अंजाम देकर चालक मौके से फरार चल रहा है। पुलिस कार चालक को ढूंढने में लगी है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static