घरेलू विवाद के बाद थाने पहुंची मां-बेटी, मौके पर पहुंच आरोपी पिता ने पुलिस के सामने खाया जहर
punjabkesari.in Saturday, Jan 21, 2023 - 04:56 PM (IST)

महोबा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के महोबा (Mahoba) जिले में आज श्रीनगर पुलिस थाना के गेट पर एक युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस उप अधीक्षक राम प्रवेश राय (Ram Pravesh Rai) ने बताया कि बिलखी गांव के निवासी युवक दिनेश राजपूत (36) के जहरीली दवा पी लेने की जानकारी होने पर पुलिस (Police) ने उसे इलाज के लिए तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़े...
- पिता की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर बेटे ने किया सुसाइड, मरने से पहले व्हाट्सएप स्टेटस पर लिखे यह आखिरी शब्द
क्या कहती है पुलिस?
वहीं, दिनेश के आत्महत्या करने का कारण अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस ने उसकी मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमाॅटम के लिए भेजा है और अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस उप अधीक्षक ने कहा कि दिनेश राजपूत के आत्महत्या के पीछे वजह पति-पत्नी के मध्य विवाद बताया जा रहा है। वह अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका करता था।
ये भी पढ़े...
- 10 साल के बेटे ने मां को प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में देखा, दोनों ने मारकर खेत में फेंका शव
- खेत गई युवती को अकेला पाकर दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम, पुलिस हिरासत में है आरोपी
बेटी द्वारा दर्ज कराई गई थी शिकायत
सुबह उसकी बेटी वर्षा द्वारा डायल 112 (Dial 112) में पिता की शिकायत की गई थी कि वह घर में अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा है। इस पर पुलिस गांव पहुंची थी और दिनेश की बजाय उसकी पत्नी आशा व पुत्री को अपने साथ कोतवाली ले आई थी। बताया गया है कि इसके कुछ देर बाद दिनेश पुलिस थाने पहुंचा तथा गेट में प्रवेश करने से पहले उसने जहरीली दवा पी ली।