शादी के एक हफ्ते पहले दामाद के संग सास फरार, बेटी का रो-रोकर बुरा हाल

punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 10:46 AM (IST)

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां पर अधेड़ उम्र की महिला बेटी के मंगेतर के साथ भाग गई है। एक हफ्ते बाद बेटी की शादी होने वाली थी, लेकिन मां अपने होने वाले दमाद के साथ फरार हो गई। वो लाखो की नकदी और ज्वेलरी भी अपने साथ ले गई। इस घटना के बाद बेटी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया और पूरा परिवार सदमे में है। 

16 अप्रैल को था बेटी का विवाह 
रिश्तों को शर्मसार करने वाली ये घटना बेटी और युवक की शादी से एक हफ्ते पहले हुई है। इस घटना से दोनों परिवार सदमे में हैं और पुलिस अब भागे हुए जोड़े की तलाश कर रही है। दुल्हन के पिता ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि उनकी पत्नी तीन लाख रुपये और पांच लाख रुपये से अधिक के आभूषण लेकर युवक के साथ भाग गई। उन्होंने कहा कि युवक के साथ उनकी बेटी का 16 अप्रैल को विवाह था और इसके लिए यह जेवरात बनवाए गए थे। 

दोनों घंटों-घंटों करते थे फोन पर बात  
महिला मडराक थाना क्षेत्र के एक गांव में रहती है। युवक पड़ोसी गांव का निवासी है। पिता ने कहा, "मेरी पत्नी हमारी बेटी के मंगेतर से घंटों बात करती थी, लेकिन हमने कभी नहीं सोचा था कि यह इस तरह खत्म होगा। उसने हमें बर्बाद कर दिया है।" युवक रविवार सुबह अपने पिता से यह कहकर घर से निकला कि "कोई भी उससे संपर्क करने की कोशिश न करे क्योंकि वह एक लंबी यात्रा पर जा रहा है।" उसके पिता ने दुल्हन के परिवार से संपर्क किया, लेकिन पाया कि युवक वहां नहीं था, और न ही युवती की मां। इसके बाद युवक के पिता ने मडराक थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की और फरार जोड़े की तलाश करने लगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static