52 साल की उम्र में नया इश्क! बदायूं में 9 बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, कोर्ट में बोली- ''अब पति नहीं, प्रेमी चाहिए''

punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 08:04 AM (IST)

Badaun News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां 52 साल की एक महिला, जो कि 32 साल से शादीशुदा है और 9 बच्चों की मां बन चुकी है, वह एक 32 साल के युवक के प्यार में पड़ गई। महिला ने न सिर्फ अपने पति और 8 बच्चों को छोड़ दिया, बल्कि अपनी 10 साल की बेटी को साथ लेकर प्रेमी के साथ चली गई।

पुलिस ने की बरामदगी, कोर्ट में पेशी
महिला के गायब होने के बाद पति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई और लगातार पुलिस के चक्कर काटता रहा। करीब 20 दिन बाद पुलिस ने महिला को तलाश कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में महिला ने बयान दिया कि मैं अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ रहना चाहती हूं। मुझे अब अपने पति और बच्चों से कोई लेना-देना नहीं है।

कोर्ट का फैसला – प्रेमी के साथ रहने की मंजूरी
महिला के बयान सुनने के बाद कोर्ट ने उसे प्रेमी के साथ भेजने का आदेश दिया। इसके बाद महिला अपने प्रेमी के साथ चली गई। वहीं, पति कोर्ट के बाहर माथा पीटते हुए रोता रहा और मायूस होकर अपने बेटे के साथ घर लौट गया।

पति का दर्द – जमीन दी, पर फिर भी वेफाई मिली
पीड़ित पति ने बताया कि उसने 4 बीघा जमीन पत्नी के नाम कर दी थी। मेहनत-मजदूरी कर परिवार को पाला, कभी कोई कमी नहीं रखी। फिर भी पत्नी ने उसे और बच्चों को छोड़ दिया। जाते-जाते बेटे की बहू के गहने तक ले गई।

बच्चे भी हो चुके हैं बड़े
महिला के 9 बच्चे हैं, जिनमें से 3 की शादी हो चुकी है। महिला दादी और नानी भी बन चुकी है। फिर भी उसने अपनी 10 साल की सबसे छोटी बेटी को साथ लेकर प्रेमी के साथ नया जीवन शुरू करने का फैसला किया।

लोगों में चर्चा का विषय बनी ये प्रेम कहानी
यह प्रेम कहानी अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। 52 साल की महिला और 32 साल के युवक का रिश्ता लोगों को हैरान कर रहा है। कुछ इसे 'प्यार की जीत' बता रहे हैं, तो कुछ इसे परिवार के साथ धोखा कहकर आलोचना कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static