मां को प्रेमजाल में फंसाया, 11 साल के बेटे का ‘सैफी’ ने जबरन कर दिया खतना… लखनऊ में धर्मांतरण का खौफनाक खुलासा

punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 09:22 PM (IST)

Lucknow News: ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के न्यू हैदरगंज इलाके में जबरन धर्मांतरण का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक 11 वर्षीय हिंदू बच्चे का कथित तौर पर बेहोशी की हालत में खतना कर इस्लाम धर्म स्वीकार करवा दिया गया। आरोप है कि बच्चे की मां को भी ब्लैकमेल कर इस्लाम कबूल कराया गया। बता दें कि पीड़ित पिता अंकित पांडे ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी पत्नी प्रियंका और बेटा अरनव बीते कुछ समय से आरोपी मंसूर हसन सैफी के संपर्क में थे। अंकित के अनुसार, मंसूर ने प्रियंका को प्रेमजाल में फंसाया, अश्लील वीडियो व फोटो के जरिए ब्लैकमेल किया और फिर उसकी मर्जी के खिलाफ धर्मांतरण कराया।

बच्चे को नशीला पदार्थ खिलाकर किया खतना
11 वर्षीय अरनव ने अपने पिता को बताया कि मंसूर हसन सैफी अक्सर उनके घर आता था और उसे धमकाता था। एक दिन उसे खाने में नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर दिया गया और जब होश आया, तब तक उसका खतना हो चुका था। बच्चे ने बताया कि उसे चार दिन तक सआदतगंज में आरोपी के घर में बंद रखा गया, जहां उससे जबरन काम कराया गया और मारपीट की गई।

धर्म बदलने के लिए डाला गया दबाव
अरनव ने बताया कि उस पर इस्लाम कबूलने का दबाव बनाया गया, धार्मिक किताबें पढ़ने को दी गईं, लेकिन उसने विरोध किया। मौका पाकर वह वहां से भाग निकला और अपने पिता के पास पहुंचा।

पत्नी ने स्वीकारा धर्म परिवर्तन, पति पर झूठा केस
अंकित पांडे के मुताबिक, जब उन्होंने पत्नी से सवाल किए तो उसने स्वीकारा कि वह इस्लाम अपना चुकी है और अब पति के साथ नहीं रहना चाहती। बाद में कोर्ट में मुलाकात पर प्रियंका ने पति पर अपहरण का झूठा आरोप लगाकर पुलिस से 151 की कार्रवाई करवा दी।

पुलिस कार्रवाई से नाखुश पीड़ित परिवार
पीड़ित पिता का आरोप है कि पुलिस अब तक एफआईआर दर्ज नहीं कर रही और सिर्फ थाने के चक्कर कटवा रही है। अंकित का कहना है कि वह सिर्फ अपने बेटे को सुरक्षित रखना चाहता है और धर्मांतरण के इस गंदे रैकेट की सच्चाई सामने लाना चाहता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static