रोडवेज बस ने बाइक सवार पिता और 2 बेटों को रौंदा, भीषण सड़क हादसे में तीनों की दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Monday, Sep 18, 2023 - 11:10 AM (IST)
Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के गुन्नौर थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक मोटरसाइकिल की राज्य परिवहन की बस से आमने-सामने की टक्कर हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति और उसके दो बेटों की मौत हो गई।
बस से टकराई मोटरसाइकिल, पिता और दो बेटों की मौत
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार की देर रात भीषण सड़क हादसा थाना गुन्नौर क्षेत्र के आगरा मुरादाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग का है। सूत्रों के मुताबिक काली मंदिर से आगे नरौरा पुल से के निकट तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार पिता और 2 पुत्रों को रौंद दिया। भीषण सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस गाड़ी से ही पिता सहित दोनों पुत्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गई। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित करार दे दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया
पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुलदीप सिंह गुनावत के मुताबिक, हंसराज (45) रविवार रात अपने बेटे मनोज (13) और मोहन (9) के साथ बुलंदशहर जा रहा था, तभी नरौरा गंगा पुल के पास उसकी मोटरसाइकिल की सामने से आ रही एक बस से टक्कर हो गई। गुनावत के अनुसार, तीनों को घायल हालत में गुन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गुनावत ने बताया कि पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है और तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।