बसपा ने सांसद दानिश अली को पार्टी से किया निलंबित, पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का लगा आरोप

punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2023 - 05:34 PM (IST)

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश के अमरोहा से सांसद दानिश अली को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण शनिवार को पार्टी से निलंबित कर दिया है। बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने इसकी जानकारी दी।

PunjabKesari

सतीश चंद्र मिश्र द्वारा सांसद दानिश अली को लिखे पत्र की एक प्रति मीडिया को भी जारी की गई। पत्र में कहा गया है, ‘‘आपको अनेकों बार मौखिक रूप से कहा गया कि आप पार्टी की नीतियों, विचारधारा एवं अनुशासन के विरुद्ध जाकर कोई भी बयानबाजी व कृत्य आदि न करें, परंतु इसके बाद भी आप लगातार पार्टी के खिलाफ जाकर कृत्य करते आ रहे हैं।'' इसमें कहा गया, ‘‘पार्टी के हित में आपको बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता हैं।'' दानिश अली उत्तर प्रदेश की अमरोहा सीट से बहुजन समाज पार्टी के सांसद हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static