चर्चित सीओ अनुज चौधरी के बयान पर सपा सांसद ने जताई नाराजगी, कहा- ऐसे अधिकारियों पर हो कार्रवाई ना कि...
punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 06:04 PM (IST)

संभल: प्रदेश में संभल के चर्चित सीओ अनुज चौधरी के बयान को लेकर सीएम योगी ने जहां तारीफ की तो वहीं विपक्ष इसे लेकर लगातार जुबानी हमला बोला रहा है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान बर्क ने प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारियों की तारीफ नहीं कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिकारियों का काम किसी को धमकाना नहीं बल्कि उसकी सुरक्षा देना होता है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सीओ अनुज चौधरी संविधान का उल्लंघन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह सरकार और जनता के नौकर हैं। अधिकारी को इस तरह से बयान नहीं देना चाहिए। अधिकारी जनता का नौकर होता है। उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारियों का हम विरोध करते हैं और कार्रवाई की मांग करते हैं।
दरअसल, सीओ अनुज चौधरी के बयान पर सीएम योगी ने समर्थन करते हुए कहा कि होली के मौके पर एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान होना चाहिए। जुम्मे की नमाज हर शुक्रवार के दिन होती है। होली साल में एक बार मनाई जाती है। प्यार से समझाया गया है। पहले होली का आयोजन होने दीजिए। सीएम योगी ने आगे कहा, 14 मार्च को होली है। 2 बजे तक होली खेलने दो, उसके बाद जुम्मे की नमाज पढ़ना। कई सारे मुस्लिम धर्मगुरूओं ने इसको लेकर बयान भी जारी किया है और अपील भी जारी की है, क्योंकि होली साल में एक बार पढ़ती है और जुम्मे की नमाज तो हर हफ्ता पड़नी है।
ये भी पढ़ें:- 'मुख्यमंत्री द्वारा पाला हुआ टुच्चा गुंडा', CO अनुज चौधरी को लेकर क्या बोल गए सपा सांसद
CO Anuj Chaudhary News: प्रदेश में संभल के चर्चित सीओ अनुज चौधरी के बयान पर अभी भी विपक्ष ऐतराज जाहिर कर रहा तो वहीं सत्ता पक्ष से समर्थन भी मिल रहा है। दरअसल, अभी कुछ दिन पहले ही अनुज चौधरी के जुमे और होली वाले बयान का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका समर्थन किया था जिसके बाद अब सपा सांसद वीरेंद्र सिंह तंज कसते हुए उन्हें 'मुख्यमंत्री द्वारा पाला हुआ टुच्चा गुंडा' कह दिया है।