महाकुंभ ड्यूटी में लापरवाही पर सरकार सख्त, इतने अफसर सस्पेंड, 4 का रूका इंक्रीमेंट

punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 12:46 PM (IST)

लखनऊ : प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में जाने के लिए मध्यप्रदेश का शासन-प्रशासन तीर्थयात्रियों को हर संभव मदद मुहैया करा रहा है। तीर्थयात्रियों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो इस बात को सुनिश्चित करने के लिए डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल खुद सड़कों पर उतरे हुए हैं। अधिकारियों द्वारा की गई किसी तरह की भी लापरवाही को आलाकमान नजरअंदाज नहीं कर रहा है। अब तक 6 प्रशासनिक अधिकारियों पर गाज गिर चुकी है। इस लिस्ट में सीईओ और डीसीपीओ भी शामिल हैं। 

2 अफसर निलंबित, 4 का रुका इंक्रीमेंट 
आलाकमान ने लापरवाह अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो को निलंबित कर दिया है। जबकि 4 अधिकारियों को इंक्रीमेंट रोकने का नोटिस दिया गया है। अपनी ड्यूटी को गंभीरता से नहीं लेने के कारण कमिश्नर रीवा संभाग बीएस जामोद ने 6 अधिकारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है। कमिश्नर के आदेश पर संजय सिंह (सीईओ रायपुर कर्चुलियान) और नागेंद्र तिवारी (सीडीपीओ अमरपाटन) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं जिला पंजीयक संध्या सिंह, जिला खनिज अधिकारी दीपमाला तिवारी, सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी राजीव शुक्ला को दो साल तक इंक्रीमेंट रोकने का नोटिस दिया गया है। 

ड्यूटी पर अनुपस्थिति पाए जाने पर हुआ एक्शन 
इन सभी अधिकारियों को महाकुंभ में श्रद्धालुओं के आवागमन की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए निर्धारित स्थलों पर तैनात किया गया था। लेकिन ये सभी लापरवाह अफसर अपनी ड्यूटी वाली जगह पर उपस्थित नहीं थे। बता दें कि कमिश्नर और आईजी ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान ड्यूटी पर अनुपस्थिति पाए जाने पर अधिकारियों के खिलाफ कड़े कदम उठाए गए हैं। मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1966 का उल्लंघन करने पर इन पर कार्यवाही की गई है

गौरतलब है कि अत्यधिक भीड़ होने की वजह से मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश के बाद प्रयागराज जाने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधाओं का खासा ध्यान रखा जा रहा है।  रीवा, मऊगंज, सतना, सीधी, मैहर जिले के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static