वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए MP- MLA कोर्ट  में मुख्तार अंसारी और अब्बास की होगी पेशी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 28, 2023 - 03:29 PM (IST)

मऊ: उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन मुख्तार मुख्तार अंसारी और विधायक बेटे अब्बास अंसारी की आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए  MP-MLA कोर्ट  में  में पेशी होगी। दअरसल,  माफिया मुख्तार अंसारी के ऊपर रामसिंह मौर्य दोहरे हत्याकांड के मामले में 19 मार्च 2010 को नगर के थाना दक्षिण टोला में मुख्तार अंसारी समेत कुल 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। इसी के साथ विधायक अब्बास अंसारी के खिलाफ विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान शहर में विजय जुलूस निकालकर आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में कोतवाली नगर में केस दर्ज है।

बता दें कि रामसिंह मौर्य दोहरा हत्याकांड का मामला 19 मार्च 2010 का है। 12 साल पहले उस दिन जनपद के ठेकेदार मन्ना सिंह दोहरे हत्याकांड के चश्मदीद गवाह रामसिंह मौर्य साथियों के साथ सफारी वाहन में सवार होकर मोहम्मदाबाद से मऊ जा रहे थे। रास्‍ते में जैसे ही मऊ के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र में हकीकतपुर स्थित एआरटीओ कार्यालय के पास पहुंचे, उसी दौरान मोटरसाइकिल सवार चार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी।

गोली लगने से रामसिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि उनके साथ सुरक्षा में लगे कॉन्स्टेबल सतीश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। कॉन्स्टेबल सतीश कुमार को गंभीर हालत में वाराणसी जनपद के लिए रेफर किया गया। वाराणसी पहुंचने पर सतीश कुमार की भी मृत्यु हो गई थी। वहीं, इस घटना में वाहन चालक सत्यवीर उर्फ राजा के साथ ही चंद्रशेखर सिंह ने छिपकर अपनी जान बचाई थी। आज इस मामले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कासगंज जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी को पेश किया जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static