बुलंदशहर जाते समय सपा सांसद रामजीलाल सुमन के ऊपर हमला, गभाना टोल टैक्स के पास गाड़ी रोककर फेंके गए पत्थर
punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 03:47 PM (IST)

अलीगढ़: समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले में चल रही कई गाड़ियां आपस में टकरा गई। हालांकि इस हादसे में किसी को कोई भी नुकसान नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि लोधा थाना इलाके के खेरेश्वर चौराहा हाईवे के पास ये घटना हुई है। बताया जा रहा है कि करणी सेना के द्वारा सासंद का विरोध किया जा रहा था। बुलंदशहर जाते समय सपा सांसद के ऊपर हमला किया गया फिर रोक कर गभाना टोल टैक्स के पास गाड़ी पर पत्थर फेंके गए जिसकी वजह से गाडियों का बैलेंस बिगड़ा और हादसा हो गया। इसमें काफिले की कई गाड़ियां आपस में टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई है।
हालांकि घटना को लेकर अलीगढ़ पुलिस ने बताया कि काफिले में चल रही कई गाड़िया आपस में टकरा गई जिससे ये हादसा हुआ। काफिले में चल रही सभी गाड़ियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।