बाबा रामदेव से मिली मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव, एक्स पर शेयर की तस्वीर
punjabkesari.in Thursday, Dec 28, 2023 - 02:20 PM (IST)

हरिद्वार/ लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी की नेत्री अपर्णा यादव ने योग गुरू बाबा रामदेव से मुलाक़ात की है। बुधवार को अपर्णा यादव हरिद्वार स्थिति पतंजलि योगपीठ पहुंची। यहां उन्होंने बाबा रामदेव से मुलाकात की। जिसकी तस्वीरें बीजेपी नेत्री अपर्णा यादव ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर भी शेयर की हैं। अपर्णा यादव ने इसे औपचारिक मुलाकात बताया है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'पतंजलि योग पीठ पे गुरुजी से स्नेहिल भेंट।
बता दें कि अपर्णा यादव पिछले कुछ दिनों से हरिद्वार में ही है, इस दौरान उन्होंने जूनापीठाधीश्वर आचार्य स्वामी अवधेशानंद से भी उनके आश्रम में भेंट की थी। इसके बाद वो परमार्थ निकेतन आश्रम पहुंची, जहां उन्होंने स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज जी से भेंट की और गंगा आरती में भी हिस्सा लिया।
कौन है अपर्णा यादव?
अपर्णा यादव यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं। अपर्णा यादव ने यूपी विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव से बग़ावत करके बीजेपी ज्वाइन की थी, जिसके बाद से उन्हें अब तक पार्टी में कोई बड़ी ज़िम्मेदारी नहीं मिली है और न ही चुनाव लड़ाया गया है।
अपर्णा और प्रतीक ने 2011 में शादी की और उनकी एक बेटी है। साल 2017 में अपर्णा ने लखनऊ कैंट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी से हार गईं।