Mumbai: विक्की-सारा ने सिद्धिविनायक मंदिर में की पूजा-अर्चना, गणपति बप्पा का लिया आशीर्वाद
punjabkesari.in Wednesday, Jun 07, 2023 - 03:56 PM (IST)

यूपी डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan,) ने सिद्धिविनायक मंदिर (Siddhivinayak Temple) में पूजा-अर्चना की। सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके' हाल ही में प्रदर्शित हु है, जो कि दर्शकों को पसंद आ रही है।
इसी बीच फिल्म की सफलता के बाद सारा-विक्की मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीरों में सारा व्हाइट कुर्ते के साथ प्रिंटेड पैंट और मैचिंग दुपट्टा कैरी किए ट्रेडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। वहीं विक्की कौशल भी व्हाइट कुर्ता और पायजामा में परफेक्ट लग रहे हैं।
दोनों ने मंदिर में प्रसाद चढ़ाया और मंदिर के बाहर लोगों के बीच प्रसाद बांटे।मंदिर में विक्की और सारा ने दोनों हाथ जोड़ गणपति बप्पा के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया।
विक्की और सारा की फिल्म‘जरा हटके ज़रा बचके‘का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया है। यह फिल्म मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियो द्वारा निर्मित है।