दिसंबर में हो सकते हैं नगर निकाय चुनाव, जनवरी के पहले चरण में होगी मतगणना

punjabkesari.in Tuesday, Nov 01, 2022 - 12:32 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के लिए जल्द ही अधिसूचना जारी हो सकता है। इसके चुनाव आयोग ने संकेत दिए है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिसंबर में नगर निकाय चुनाव हो सकते हैं। दरअसल, 18 नवम्बर को मतदान की फाइनल सूची चुनाव आयोग जारी करेगा। बताया जा रहा है कि चार चरणों में चुनाव होगा। मतगणना जनवरी में होगी।  हालांकि अभी तक चुनाव आयोग इसे लेकर कोई तारीख तय नहीं की है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा अपने क्षेत्राधिकार के तहत नगरीय निकायों की वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार करेंगे। सभी सम्बंधित कार्यालयों के सूचना पट पर भी यह कार्यक्रम प्रदर्शित किया जाएगा। वोटर अपना नाम शामिल किए जाने के लिए पहली से चार नवम्बर तक राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाकर  ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि वर्ष 2017 में आयोग ने चार चरणों में चुनाव कराए थे। इसके अलावा शहरी निकाय निदेशालय द्वारा परिसीमन, वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया भी अभी पूरी की जानी है। इसलिए निकाय चुनाव दिसंबर में ही हो पाएंगे। आयोग द्वारा निर्धारित किए गए कार्यक्रम के अनुसार 31 अक्टूबर को मौजूदा वोटर लिस्ट प्रकाशित की जाएगी। पहली से सात नवम्बर तक इस मौजूदा वोटर लिस्ट में वोटर अपना नाम व अन्य विवरण देख सकेंगे। आठ से 12 नवम्बर के बीच अपने दावे और आपत्तियां दर्ज करवा सकेंगे। 14 से 17 नवम्बर के बीच दावे और आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। 18 नवम्बर को अंतिम रूप से तैयार वोटर लिस्ट जारी किया जाएगा। गौरतलब है कि 5 जनवरी 2023 को यूपी की सभी नगर निकायों का कार्यकाल खत्म हो रहा है। इससे पहले निर्वाचन आयोग चुनाव करा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static