लखीमपुर में दो बहनों की रेप के बाद हत्या: मायावती और श‍िवपाल ने योगी सरकार को घेरा, कहा- UP में अपराधी बेखौफ

punjabkesari.in Thursday, Sep 15, 2022 - 12:21 PM (IST)

लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी दो सगी बहनों की हत्या के मामले में योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर है। इस मामले को लेकर बहुजन समाज पार्टी की मुख‍िया मायावती, राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत स‍िंह और प्रसपा प्रमुख श‍िवपाल यादव ने यूपी की कानून व्‍यवस्‍था को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए हैं।

इस पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा क‍ि, 'लखीमपुर खीरी में मां के सामने दो दलित बेटियों का अपहरण व दुष्कर्म के बाद उनके शव पेड़ से लटकाने की हृदय विदारक घटना सर्वत्र चर्चाओं में है, क्योंकि ऐसी दुःखद व शर्मनाक घटनाओं की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम। यूपी में अपराधी बेखौफ हैं क्योंकि सरकार की प्राथमिकताएं गलत।

 

मायावती ने कहा क‍ि, 'यह घटना यूपी में कानून-व्यवस्था व महिला सुरक्षा आदि के मामले में सरकार के दावों की जबर्दस्त पोल खोलती है। हाथरस सहित ऐसे जघन्य अपराधों के मामलों में ज्यादातर लीपापोती होने से ही अपराधी बेखौफ हैं। यूपी सरकार अपनी नीति, कार्यप्रणाली व प्राथमिकताओं में आवश्यक सुधार करे।'

 

वहीं, श‍िवपाल यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा,'लखीमपुर खीरी के निघासन थाना क्षेत्र में दो दलित बेटियों का अपहरण व दुष्कर्म के बाद उनके शव को पेड़ से लटकाने की नृशंस घटना दुर्भाग्यपूर्ण व हृदय विदारक है। ऐसी घटनाएं प्रदेश की कानून व्यवस्था पर गहरे सवाल खड़ा करती हैं। दोषियों के खिलाफ त्वरित,पारदर्शी व कड़ी कार्रवाई करे सरकार।'

 

राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत स‍िंंह ने ट्वीट कर कहा क‍ि,' लखीमपुर खीरी ने फिर रुला दिया। ऐसे जघन्य अपराध झकझोर देते हैं, समाज को शर्मसार करते हैं।'

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static