बरेली: शाही की एक और महिला की हत्या का खुलासा, बेटा ही निकला कातिल, वजह सुनकर हो जाएंगे हैरान
punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2023 - 05:51 AM (IST)

बरेली- फतेहगंज पश्चिमी: शाही की एक और महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में 10 अगस्त को किसी और ने नहीं बल्कि बेटे ने ही मां की हत्या की थी। वह उसके अवैध संबंधों में बाधा बन रही थी। मां की हत्या के बाद चाचा को भी उसकी जमीन हड़पने के लिए फंसाने की साजिश की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
चाचा की जमीन हड़पने के लिए मां की हत्या की
इंस्पेक्टर क्राइम अनिल कुमार ने बताया कि 10 अगस्त को थाना शाही के गांव मुबारकपुर निवासी करीब 62 वर्षीय शांति देवी का शव गांव पनबड़िया के जंगल में मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई थी। पुलिस का शुरुआत से शक किसी करीबी पर जा रहा था। पुलिस जांच में ग्रामीणों ने बताया कि तोताराम के एक महिला से अवैध संबंध हैं। इसकी वजह से उसका अपनी मां से कई बार विवाद हो चुका था। पुलिस ने अगरास-शंखा रोड से तोताराम को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की लेकिन वह पुलिस को गुमराह करता रहा। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो बताया कि उसने अवैध संबंध के विरोध के अलावा चाचा की जमीन हड़पने के लिए मां की हत्या की।
ई-रिक्शा पर बैठाकर खुद भेजा था मां को
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि अवैध संबंध को लेकर मां आए दिन विवाद करती थीं। उधर उसके चाचा ने अपनी हिस्से की कुछ जमीन चचेरे भाई के नाम कर दी थी। बची जमीन भी वह उसी के नाम करना चाहते थे। उसने योजना के तहत मां की हत्या की और चाचा को हत्या के आरोप में फंसाना चाहा। इसके लिए उसने 10 अगस्त को मां को लालकुआ से ई-रिक्शा पर बैठा दिया। शाम के समय वह मां को फतेहगंज पश्चिमी लोधी नगर चौराहे से बाइक पर बैठाकर रहपुरा जागीर ननिहाल ले जाने लगा। वह वहां से रहपुरा न ले जाकर पनबड़िया ले गया। इस पर मां ने टोका पर उसने पनवड़िया होकर जाने की बात कही। गांव से पहले चकमार्ग पर घूम गया और आगे जाकर बाइक से नीचे उतारकर साड़ी से गला दबाकर उनकी हत्या कर दी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Ravi Pradosh vrat 2023: दिसंबर माह के पहले प्रदोष व्रत पर करें ये उपाय, फर्श से अर्श पर पहुंच जाएगा व्यापार

Masik Shivratri: साल की आखिरी मासिक शिवरात्रि पर इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे भोलेनाथ

Mayawati News: मायावती ने BSP की विरासत आकाश आनंद को सौंपी, बनाया अपना उत्तराधिकारी

खत्म हुआ 6 महीने का इंतजार, इस तारीख को होंगे कुश्ती संघ के चुनाव