यूपी में बेखौफ दबंगः व्यापारी से तू तू मैं मैं के बाद चाकू से गोदकर हत्या, आरोपी फरार

punjabkesari.in Wednesday, Oct 12, 2022 - 06:03 PM (IST)

मऊः जनपद के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के रैनी गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक व्यापारी से एक व्यक्ति ने किसी बात को लेकर पहले तू-तू, मैं-मैं किया और फिर चाकू निकालकर गोदकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद गांव में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि रैनी गांव के रहने वाले सत्येंद्र गुप्ता नाम के व्यक्ति गेहूं का कारोबार करते हैं। गांव का ही एक व्यक्ति आशुतोष यादव वहां आया और किसी बात को लेकर तू तू मैं मैं करने लगा। विवाद इतना बढ़ गया की आशुतोष यादव ने सतेंद्र गुप्ता को चाकू से गोद गोद कर मार डाला और मौके से फरार हो गया। हत्या के बाद से ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस अधीक्षक ने टीमें बनाकर आरोपी की गिरफ्तारी में लगा दी है और जल्द ही गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static