माफिया अतीक अहमद के गढ़ में मुस्लिम समुदाय ने हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत, सैकड़ो घरों में लगाए गए झंडे
punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2024 - 08:03 PM (IST)
प्रयागराज, ( सैय्यद आकिब रज़ा ): माफिया अतीक अहमद के गढ़ में आज मुस्लिम समुदाय के लोगो ने हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की । इसी कड़ी में आज करेली क्षेत्र में स्वच्छ भारत सुंदर भारत के नारों से गूंज उठा।
आजादी का अमृत महोत्सव मे 78 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगो ने समाज सेवी फरीद साबरी के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाल कर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन के महान क्रांतिकारियों एवं अमर बलिदानियों को नमन किया। करेली क्षेत्र के अलग अलग मार्ग पर जन जन से संपर्क कर प्रत्येक घरों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराने हेतु जागरूक किया गया । सैकड़ो की संखया में मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोगों ने यात्रा में सम्मिलित होकर सफल बनाया। यात्रा के जरिए नव युवकों को देश के प्रति समर्पण का भाव जागरूक किया गया। हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज सेकडो घरों में तिरंगा लगाया गया ।
संयोजक फरीद साबरी का कहना है कि भारी संख्या में मुस्लिम लोगों ने उनसे अपील की थी की हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की जाए जिसके तहत आज सड़कों से लेकर घरों तक तिरंगा लगाने की तस्वीर देखने को मिली । करेली के रहने वाले मोहम्मद शारिक का कहना है कि तिरंगा लगने से घर की शोभा और बढ़ जाती है जब जब तिरंगा को देखते हैं देश भक्ति की भावना अपने आप में बढ़ जाती है। इसी तरह करेली की निवासी मौनी खान का कहना है कि सरकार की यह मुहिम बेहतर है , पहले केवल 15 अगस्त को ही तिरंगे का महत्व समझ में आता था लेकिन सरकार की हर घर तिरंगा मुहिम योजना के चलते अब कई दिनों तक देशभक्ति की भावना लोगों में दिखती रहेगी।
आपको बता दें करेली क्षेत्र माफिया अतीक अहमद का गढ़ रहा है और 80 फीसदी से अधिक की आबादी मुस्लिम समुदाय की है। संयोजक फरीद साबरी का कहना है कि 15 अगस्त तक करेलीक्षेत्र के अलावा गौस नगर, मीरापुर , दरियाबाद के सभी घरों में तिरंगा फराया जाएगा।