मुस्लिम युवक ने शिवभक्ति में हरिद्वार से लाया कांवड़, परिजनों किया ये हाल कि...
punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 07:35 PM (IST)

मेरठ: फलावदा कस्बे के मोहल्ला होली चौक निवासी शाकिर, जो बीते तीन वर्षों से शिवभक्ति में लीन है, इस बार 101 लीटर गंगाजल लेकर हरिद्वार से कांवड़ लाया। लेकिन शिव मंदिर में जलाभिषेक करने के बाद घर पहुंचते ही उसे अपनों से ही विरोध और हिंसा का सामना करना पड़ा। परिजनों और मोहल्ले के कुछ लोगों ने शाकिर की कथित तौर पर पिटाई की और जान से मारने की धमकी दी।
“भोले बाबा की भक्ति से नहीं हटूंगा” - शाकिर
शाकिर ने फलावदा थाने में तहरीर देकर सुरक्षा की मांग की है। उसका कहना है कि यदि प्रशासन ने उसे सुरक्षा नहीं दी, तो वह हिंदू धर्म अपनाने का निर्णय ले सकता है। “मैं तीन साल से भोलेनाथ की भक्ति कर रहा हूं। गंगाजल लाकर जलाभिषेक करना मेरा श्रद्धा का विषय है। अगर मुझे सुरक्षा नहीं मिली तो धर्म परिवर्तन करूंगा।”
कांवड़ यात्रा से लेकर मंदिर तक का सफर
शाकिर मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। इस बार वह हरिद्वार से 101 लीटर गंगाजल लेकर लौटा और फलावदा स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक किया। कांवड़ यात्रा के दौरान खतौली में सेवा शिविर ने उसका स्वागत किया। शील्ड देकर उसे सम्मानित भी किया गया। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
घरवालों ने दो दिन तक नहीं दिया खाना
शाकिर ने आरोप लगाया कि मंदिर से लौटने के बाद परिजनों ने मारपीट करने की कोशिश की, दो दिन तक भोजन नहीं दिया, और शिवभक्ति छोड़ने का दबाव बनाया।
पुलिस से लगाई जान की सुरक्षा की गुहार
शाकिर ने थाना फलावदा में दी गई शिकायत में कहा है कि उसे अपने परिवार और मोहल्ले के कुछ लोगों से जान का खतरा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।