देश में मुसलमानों को दरकिनार किया जा रहा है- पहलगाम आतंकी हमले पर बोले रॉबर्ट वाड्रा
punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 08:18 PM (IST)

UP: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर बयान दिया है, जिसमें उन्होंने देश में बढ़ते धार्मिक तनाव पर चिंता जताई है। वाड्रा ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि निर्दोषों की हत्या किसी भी हाल में सही नहीं ठहराई जा सकती।
"आतंकी हमले इंसानियत पर वार हैं"
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि आतंकी संगठन अपने मुद्दे उठाने के लिए लोगों को मार रहे हैं, जो सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और यह सीधा इंसानियत पर हमला है।
"धर्म के आधार पर हिंसा निंदनीय"
वाड्रा के अनुसार, आतंकियों ने आईडी देखकर लोगों को निशाना बनाया क्योंकि उन्हें लगता है कि देश में मुसलमानों के साथ भेदभाव हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि धर्म और राजनीति को अलग रखना चाहिए।
अल्पसंख्यकों की चिंता
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि अल्पसंख्यकों को नजरअंदाज किया जा रहा है, और उन्हें अपनी धार्मिक गतिविधियों में भी दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कुछ लोगों को अपने घरों की छत पर नमाज पढ़ने की भी अनुमति नहीं मिलती।
केंद्र सरकार से अपील
वाड्रा ने कहा कि इस तरह की घटनाओं के बाद घाटी में पर्यटन पर असर पड़ेगा, जिससे स्थानीय लोगों की कमाई पर संकट आ सकता है। उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि प्रभावित लोगों के लिए आर्थिक मदद और पुनर्वास योजनाएं जल्द शुरू की जाएं।