''ज्ञानवापी मस्जिद पर मुस्लिमों को अपना दावा वापस लेना चाहिए''- हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा

punjabkesari.in Sunday, Aug 06, 2023 - 11:39 AM (IST)

Gyanvapi Case (मदन सारस्वत): श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि मुस्लिमों को अपना ज्ञान व्यापी मस्जिद वाला दावा न्यायालय से वापस ले लेना चाहिए क्योंकि जिला न्यायालय ,उच्च न्यायालय और सुप्रीम कोर्ट ने भी मान लिया है कि वहां पर सर्वे होना चाहिए जिससे वहां पर मौजूद प्राचीन साक्ष्यों की रिपोर्ट न्यायालय में जमा हो सकें। हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा ने कहा कि वहां पर मौजूद प्राचीन साक्ष्य इस बात का गवाह है कि वहां पहले हिंदू मंदिर था। मुगल शासक ने हिंदू मंदिर को तोड़कर वहां पर मस्जिद बनाई थी, यह बात सभी मुस्लिमों को पता है, मुस्लिम पक्षकार केवल कांग्रेस सरकार द्वारा बनाया गया।

PunjabKesari

दिनेश शर्मा ने कहा कि काला कानून पूजा उपासना अधिनियम 1991 के ही भरोसे बैठे हैं, लेकिन जिला न्यायालय, उच्च न्यायालय ,और सुप्रीम कोर्ट ने भी सर्वे के ऑर्डर को मान लिया तो मुस्लिम पक्ष को भी मान जाना चाहिए। उन्होंने कहा मुस्लिम पक्ष को न्यायालय के बाहर समझौता कर लेना चाहिए और समझौता में श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास उनको 10 एकड़ जगह मेवात में देने को तैयार है, मुस्लिम पक्षकारों को अब अपनी मस्जिद वहां से हटाकर मेवात में बना लेनी चाहिए, क्योंकि मेवात में उनकी मुस्लिम संख्या ज्यादा है, और वहां शांतिपूर्वक अपनी  नमाज अदा कर सकते हैं। यदि मुस्लिम पक्ष भाईचारा चाहता है तो भाईचारा निभाएं भी।

PunjabKesari

असली मुगल शासक थे इस लड़ाई की जड़ः दिनेश शर्मा
दिनेश शर्मा ने कहा कि हिंदुओं ने 13 सौ बरसों से उनके और उनके मुगल शासकों का अत्याचार सहन किया है, अब हिंदू जाग चुका है अब कब तक हम अत्याचार सहन करेंगे। उन्होंने कहा भारत सरकार की राशन योजना ,मकान योजना का भी लाभ मुस्लिम समाज सबसे ज्यादा ले रहा है, फिर भी हमारे हिंदुओं के मठ मंदिरों पर कब्जा करके बैठा है। मुस्लिम समाज को अपने मुगल शासकों की ऐतिहासिक भूल को सुधार कर समझौता कर लेना चाहिए जिससे भाईचारे की बात कहना काबिले तारीफ होगी। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई की जड़ असली मुगल शासक थे, उन्होंने हिंदुओं के मठ मंदिरों पर  कब्जा करके हिंदू और मुसलमानों में लड़ाई का बीज बो गए।

PunjabKesari

कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति करती हैः दिनेश शर्मा
श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष ने कहा कि इस लड़ाई की जिम्मेदार कांग्रेस सरकार भी है, क्योंकि कांग्रेस सरकार ने मुगल शासन द्वारा किए गए अवैध कब्जे को पूजा उपासना अधिनियम 1991  बना कर अतिक्रमण को बरकरार रखा। कांग्रेस सरकार ने हिंदुओं का वोट लिया और हिंदुओं के साथ छल किया, कांग्रेस सरकार हमेशा से मुस्लिम समाज को अपना मानती है और वोटबैंक की राजनीति करती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static