मुजफ्फरनगर: दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत, चार गंभीर रूप से घायल

punjabkesari.in Sunday, Aug 14, 2022 - 01:07 PM (IST)

मुजफ्फरनगर: जिले के भोपा थाना क्षेत्र में बिजली के खंभे से एक कार के टकरा जाने से कार सवार एक युवक की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। 

पुलिस ने बताया कि हादसे में मारे गए युवक की पहचान सुहैब (19) के रूप में हुई है और यह दुर्घटना जिले के भोपा थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई। भोपा थाने के प्रभारी निरीक्षक बृजेंद्र रावत ने कहा कि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि हादसा उस समय हुआ, जब कार सवार तेवड़ा गांव से मुजफ्फरनगर जा रहे थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static